सामाजिक संगठनों की दारुल उलूम से आक्सीजन प्लांट लगाने की मांग

सामाजिक संगठनों की दारुल उलूम से आक्सीजन प्लांट लगाने की मांग
  • दारुल उलूम प्रबंधतंत्र को ज्ञापन भेजते सामाजिक संगठनो के लोग 

देवबंद [24CN] : कोरोनाकाल में आक्सीजन की भारी किल्लत को देखते हुए विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इस्लामी तालीम के सबसे बड़े मरकज दारुल उलूम प्रबंधतंत्र को ज्ञापन देकर जनहित को ध्यान में रखते हुए आक्सीजन प्लांट लगाए जाने की मांग की है।

मंगलवार को सामाजिक संस्था नजर के अध्यक्ष नजम उस्मानी के नेतृत्व में कासमी मानव सेवा ट्रस्ट, भारतीय एकता मंच और उत्तर प्रदेश नागरिक एकता मंच के पदाधिकारियों ने संस्था के नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी को दिए ज्ञापन में कहा कि इस समय देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है। रोजोना हजारों मौतें हो रही हैं। लोगों को समय पर आवश्यक चिकित्सा नहीं मिल पा रही है। कोरोना के नाम पर अस्पतालों में मरीजों का उत्पीड़न हो रहा है और उन्हें सरकारी मद्द तक सही से नहीं मिल पा रही है। वर्तमान में हालात इतने बुरे की मरीजों के लिए आक्सीजन तक नहीं मिल रही है और जहां मिल रही है वहां जमकर कालाबाजारी हो रही है। संस्थाओं के पदाधिकारियों ने महामारी और लोगों के जीवन को ध्यान में रखते हुए कोविड हैल्प डेस्क लाइन सेंटर खोले जाने, आईसोलेशन सेंटर स्थापित करने और आक्सीजन प्लांट लगाए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में ताहिर हसन शिबली, अंसार मसूदी, फैसल नूर शब्बू आदि शामिल रहे।