सामाजिक समरसता मंच ने किया कांवडिय़ों को मीठे शरबत का वितरण

सामाजिक समरसता मंच ने किया कांवडिय़ों को मीठे शरबत का वितरण
  • सहारनपुर में कांवडिय़ों को मीठा शरबत वितरित करते सामाजिक समरसता मंच के पदाधिकारी।

सहारनपुर। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड तीर्थ यात्रियों का  स्वागत करने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी श्रृृखला में आज सामाजिक समरसता मंच के तत्तवाधान में कांवड तीर्थ यात्रियों को संघ कार्यालय पर संघ पदाधिकारियों द्वारा शरबत का वितरण किया गया। आज देहरादून रोड स्थित संघ कार्यालय के बाहर  सामाजिक समरसता मंच, सहारनपुर महानगर, मेरठ प्रांत द्वारा शिविर का आयोजन कर शिवभक्त कांवडिय़ों को शरबत का वितरण कर उनका स्वागत किया गया।

इस अवसर पर सहायक शासकीय अधिवक्ता एवं मंच के पदाधिकारी तुषार अग्रवाल ने कहा कि भगवान शिव की आराधना करने के लिये जो व्यक्ति आस्था के साथ हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे हैं, वह हमारे लिये शिव के स्वरूप के समान हैं। कांवडिय़ों का सभी लोग पूरी आस्था के साथ सम्मान करते है। पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि कांवड़  यात्रा सनातन संस्कृति का पर्व  है, जो हमारी आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि कांवड़ तीर्थ यात्री की सेवा करना भगवान शिव की आराधना के सामान है।

इस दौरान सभी लोगों ने कांवड़ तीर्थ यात्रियों को मीठे शरबत का वितरण किया। कार्यक्रम में संघ के राकेष वीर, विभाग संयोजक आदेश कुमार, महानगर संयोजक अरूण गुप्ता, महानगर महिला संयोजिका श्रीमती पूनम बगासी, आयाम प्रमुख दिनेश गुप्ता, आयाम प्रमुख गुरमीत सिंह बग्गा समेत संघ से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।