देश और समाज के विकास को सामाजिक समरसता जरूरी: साहब सिंह सैनी

- सहारनपुर में राष्ट्रीय सैनी सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करता वक्ता।
सहारनपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता साहब सिंह सैनी ने कहा कि देश और समाज के विकास के लिए सामाजिक समरसता जरूरी है, क्योंकि सामाजिक समरसता के अभाव में कोई भी राष्ट्र विकसित नहीं बन सकता।
पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी मंडी समिति रोड स्थित गत्ता मिल कालोनी में राष्ट्रीय सैनी सभा द्वारा आयोजित सामाजिक समरसता कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे पिछले 5 दशक से भी अधिक सक्रिय राजनीति में हैं और समाज के हितों की लड़ाई लड़ रहे है। अपनी इतने राजनैतिक जीवन में उन्होंने अनुभव किया है। हमारे समाज के लोग अनेक क्षेत्रों में अग्रणी होते हुए भी राजनैतिक रूप से जागरुक नहीं है, समाज में सामाजिक समरसता की भी कमी है जिसका खामियाजा समाज के लोगों को भुगतना पड़ता है।
राष्ट्रीय सैनी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश सैनी के कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए हम सब को मिल कर प्रयास करना होगा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार ने कहा कि समाज की प्रगति में सभी को समपर्ण भाव से कार्य करना होगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश सैनी ने एडवोकेट अनुज प्रधान को संगठन का जिलाध्यक्ष घोषित करते हुए नियुक्ति पत्र दिया। इससे पूर्व सम्मेलन में मुख्य अतिथि साहब सिंह सैनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश सैनी आदि का कार्यकताओ ने फूलमाला पहनाकर एवं सम्मानचिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेमचंद्र सैनी ने किया।
इस दौरान प्रधान अनिमेष, सौरभ सैनी प्रवीण सैनी, अंमित पठेड, नवनीत प्रधान, जगपाल चमन पुरा, हुकमसिंह तकीपुर, वेदपाल दमकड़ी, डा. राधेश्याम, सत्यप्रकाश, राकेश मच्छरहेड़ी समेत कई लोग मौजूद रहे।