‘…तो I.N.D.I.A गठबंधन में पड़ जाएगी दरार’, संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने क्‍यों कही ये बात?

‘…तो I.N.D.I.A गठबंधन में पड़ जाएगी दरार’, संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने क्‍यों कही ये बात?

संभल। सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से किनारा कसते हुए संभल से लोकसभा सदस्य डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने इसका जिम्मेदार भी भाजपा को ठहरा दिया। उन्‍होंने कहा क‍ि नफरत की राजनीति भाजपा कर रही है और यह इसका ही असर है। उन्होंने मौर्य के बयान पर कुछ भी कहने से मना कर दिया

‘गठबंधन को बिना पीएम का चेहरा घोषित किए चुनाव मैदान में उतरना चाहिए’

शफीकुर्रहमान बर्क ने अपने आवास पर मंगलवार की रात बातचीत में कहा कि भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों का गठबंधन रंग लाएगा। लोकसभा चुनाव में परिस्थिति बदली बदली नजर आने वाली है। उन्होंने कहा कि गठबंधन को बिना पीएम का चेहरा घोषित किए चुनाव मैदान में उतरना चाहिए।

बोले- इससे गठबंधन में फूट पड़ जाएगी

हाल ही में राहुल गांधी को आईएनडीआईए गठबंधन का चेहरा बनाने के छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की चाहत को भी सांसद ने खारिज कर दिया है। सांसद ने कहा कि इससे गठबंधन में फूट पड़ जाएगी। कहा कि किसी भी धर्म पर सवाल उठाना सही नहीं है। यह मजहबी मामला है। वे क्या कहते हैं ये वे जानें।

सांसद ने कहा कि यदि पहले ही पीएम का नाम सामने ला दिया तो गठबंधन में अभी से दरार पड़ जाएगी। सांसद ने बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा कि हालात बिगाड़ा जा रहा है।


विडियों समाचार