…..तो गन्ना किसान विधानसभा चुनाव में सिखाएंगे भाजपा को सबक
सहारनपुर। पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगतसिंह वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों की लगातार उपेक्षा करने के कारण प्रदेश के किसानों का भाजपा से मोह भंग हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं दिलाया गया तो किसान आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का काम करेंगे।
भगतसिंह वर्मा आज यहां पेपर मिल रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शुगर कंट्रोल ऑर्डर 1966 के शासनादेश के अनुसार सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी भाजपा की योगी सरकार द्वारा विगत वर्षों में देरी से किए गए गन्ना मूल्य भुगतान पर लगा ब्याज प्रदेश की चीनी मिलों से नहीं दिलाया गया है। इसका खामियाजा आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने मांग की कि प्रदेश की भाजपा सरकार को विगत वर्ष के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के साथ ही ब्याज का भुगतान तुरंत कराकर गन्ने का लाभकारी मूल्य 600 रूपए प्रति कुंतल घोषित किया जाना चाहिए ताकि किसानों को राहत मिल सके।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार मीडिया, टीवी चैनल और एजेंसियों को मैनेज करके चुनाव नहीं जीत सकती। चुनाव जीतने के लिए प्रदेश सरकार को गन्ना किसानों का दिल जीतना होगा। बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश महामंत्री आसिम मलिक ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार किसान विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विद्युत दरें सबसे अधिक हैं जिसे अदा करने के लिए आम गरीब आदमी सक्षम नहीं है।
बैठक में वीरेंद्र सिंह बिल्लू, भूपेंद्र सिंह एडवोकेट, स. अरविंद्र सिंह लाम्बा, स. लविंद्र सिंह, स. गुरविंद्र सिंह, मोहम्मद फैज, अभिषेक चौधरी, सुमित वर्मा, चौ. जोगेंद्र सिंह, चौ. कालूराम, हाजी साजिद, यासीन त्यागी, नरेश कुमार एडवोकेट, केसर आलम, अफसर अली, बदर आलम, हाजी सुलेमान, यशपाल त्यागी, धनप्रकाश त्यागी, नीरज सैनी, मांगेराम सैनी, नैनसिंह सैनी आदि मौजूद रहे।
