…..तो 11 जुलाई को आरपार की लड़ाई लडऩे का काम करेगी भाकियू वर्मा

…..तो 11 जुलाई को आरपार की लड़ाई लडऩे का काम करेगी भाकियू वर्मा
  • सहारनपुर में भाकियू वर्मा की बैठक को सम्बोधित करते प्रदेश महासचिव।

सहारनपुर [24CN]। भारतीय किसान यूनियन वर्मा के प्रदेश महामंत्री आसिम मलिक ने कहा कि यदि चीनी मिलों से तत्काल बकाया भुगतान नहीं कराया तो आगामी 11 जुलाई को एक बड़ा आंदोलन करके सरकार से आरपार की लड़ाई लडऩे का काम किया जाएगा।

प्रदेश महासचिव आसिम मलिक आज यहां महफूज गार्डन स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार से आम नागरिक, किसान व मजदूर सभी परेशान हैं। भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार गरीब व किसान विरोधी हैं क्योंकि इन सरकारों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और लूटपाट है। आसिम मलिक ने कहा कि केंद्र सरकार देश के नागरिक को अपना नागरिक नहीं समझ रही है जिस कारण आम नागरिक व किसान आत्महत्या कर रहे हैं।

आसिम मलिक ने कहा कि बिजली के दाम इतने बढ़ा दिए हैं और लोगों के पास रोजगार नहीं हैं तथा वह बिजली का बिल देने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार चीनी मिलों से बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं कराती तो आगामी 11 जुलाई से आरपार का आंदोलन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता स. गुरविंदर सिंह बंटी व संचालन मंसूर मलिक ने किया। बैठक में हाजी सुलेमान, गौरव त्यागी, जितेंद्र सिंह, सुमित वर्मा, अभिषेक कुमार, संदीप जायसवाल, दिनेश, सलमान खान, अजय सिंह, सुमित चौधरी, प्रवीण कुमार आदि किसान मौजूद रहे।