‘…तो तमिल में करवा दो इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई’, CM स्टालिन के ‘LKG स्टूडेंट’ वाले बयान पर शाह का पलटवार

‘…तो तमिल में करवा दो इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई’, CM स्टालिन के ‘LKG स्टूडेंट’ वाले बयान पर शाह का पलटवार
नई दिल्ली। तमिलनाडु में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को लेकर बहस छिड़ी है। कथित तौर पर तीसरी भाषा थोपे जाने को लेकर चल रही बहस भाजपा और सत्तारूढ़ डीएमके के बीच राजनीतिक जंग में बदल गई है।

BJP ने किया स्टालिन पर पलटवार

स्टालिन के लगातार हमलों के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि स्टालिन को अब राज्य में तमिल में इंजीनियरिंग और मेडिकल शिक्षा शुरू करनी चाहिए। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पर हिंदी थोपे जाने को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया।

‘LKG स्टूडेंट’ का लेक्चर…

अमित शाह और अन्नामलाई के बयान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन द्वारा एनईपी को ”एलकेजी के छात्र द्वारा पीएचडी धारक को लेक्चर देने” जैसा कहने के बाद आए हैं। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु पहले ही नीति के कई लक्ष्यों को प्राप्त कर चुका है।