भारत में अब तक कोरेाना के दो लाख से अधिक मरीज ठीक , रिकवरी दर 53.79 प्रतिशत

भारत में अब तक कोरेाना के दो लाख से अधिक मरीज ठीक , रिकवरी दर 53.79 प्रतिशत

नई दिल्लीः देश में कोरोना महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,04,710 हो गई है और कोरोना रोगियों के ठीक होने (रिकवरी) की दर बढ़कर 53.79 प्रतिशत हो गई है। इस समय 1,63,248 सक्रिय मामले चिकित्सीय देख-रेख में हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 10,386 रोगी ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि दैनिक आंकड़ों का रुझान, बढ़ती रिकवरी दर और सक्रिय एवं ठीक हुए मामलों के बीच बढ़ता अंतर भारत की कोविड-19 के लिए समयबद्ध प्रबंधन की रणनीति को दर्शाता है।
PunjabKesari
राज्यों/संघ शासित प्रदेशों के साथ तालमेल कर भारत सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर उचित व्यवहार के बारे में लोगों को जागरूक करने, लॉकडाउन के कार्यान्वयन जैसे सक्रिय उपायों ने इस वायरस के प्रसार को काफी सीमित कर दिया। लॉकडाउन ने सरकार को परीक्षण सुविधाओं और स्वास्थ्य के ढांचे को बेहतर बनाने के लिए समय दिया जिससे समय पर रोगियों का पता लगाने और कोविड-19 के मामलों के चिकित्सीय प्रबंधन के जरिए रिकवरी दर को सुधारना सुनिश्चित हुआ। इस प्रकार यह बढ़ता हुआ अंतर कोविड-19 को नियंत्रित करने की दिशा में सरकार के समयबद्ध, वर्गीकृत एवं अग्र-सक्रिय द्दष्टिकोण और इस पर अनगिनत फ्रंटलाइन वकर्र्स के जरिए अमल का ही परिणाम है।
PunjabKesari
देश में इस समय कोरेाना की जांच में 703 सरकारी और 257 निजी प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं और इनमें रियल-टाइम आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 541 (सरकारी: 349 , निजी 192), ट्रू एनएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 345 (सरकारी: 328 , निजी: 17) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 74 (सरकारी: 26 , निजी 48) हैं। पिछले 24 घंटों में 1,76,959 नमूनों की जांच की गई और अब तक 64,26,627 नमूनों की जांच की जा चुकी है। मंत्रालय ने अस्पताल के कोविड और गैर-कोविड क्षेत्रों में काम करने वाले स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों के प्रबंधन के लिए एक परामर्श जारी किया है।
PunjabKesari

Jamia Tibbia