‘महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ लोगों ने गंगा जी में लगाई डुबकी’, CM योगी ने दी जानकारी
![‘महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ लोगों ने गंगा जी में लगाई डुबकी’, CM योगी ने दी जानकारी](https://24city.news/wp-content/uploads/2025/02/CE6ncPHgS0FAs6xTrbAO.webp)
महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ लोगों ने गंगा मइया में डुबकी लगा ली है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये जानकारी दी. बता दें, प्रयागराज में भव्य और दिव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा. 144 साल बाद महाकुंभ लगने के कारण देश-दुनिया से श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं.
महाकुंभ के बारे में बुधवार को सीएम योगी ने कहा कि माघी पूर्णिमा के अवसर पर करोड़ों लोग महाकुंभ में डुबकी लगा रहे हैं. ये नया उत्तर प्रदेश है. प्रदेश की आबादी 25 करोड़ है और कल तक 50 करोड़ लोग प्रयागराज में डुबकी लगा चुके हैं.
विपक्ष पर साधा निशाना
सीएम ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों की आदत होती है चोरी छिपे आनंद लेने की. जैसे उन्होंने खुद कोरोना का टीका लगवा लिया लेकिन दुनिया के कहते रहे कि वैक्सीन न लगवाना. उन्हीं लोगों ने महाकुंभ में गंगा स्नान तो कर लिया पर अब जनता से कह रहे हैं कि जनता डुबकी न लगाए.
माघी पूर्णिमा में भारी संख्या में महाकुंभ में उमड़े श्रद्धालु
महाकुंभ में आज पांचवा बड़ा स्नान है. माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्घालु भारी संख्या में महाकुंभ पहुंचे हैं. महाकुंभ में चारों ओर श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे हैं. लोगों का उत्साह ऐसा है कि सुबह-सुबह ही एक करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगा ली थी.
माघी पूर्णिमा पर बुधवार को सबसे पहले नागा साधुओं ने स्नान किया. इसके बाद अखाड़ों और फिर साधु-संतों ने डुबकी लगाई. इसके बाद आम श्रद्धालुओं ने स्नान शुरू किया. संगम तट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं के ऊपर से हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जा रहे हैं.