अब तक 93 लाख 63 हजार रूपये से अधिक मूल्य का 26.133 किग्रा मादक पदार्थ बरामद

अब तक 93 लाख 63 हजार रूपये से अधिक मूल्य का 26.133 किग्रा मादक पदार्थ बरामद
District Magistrate

सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में जनपद में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 6696 प्रचार- प्रसार सामग्री हटायी गयी है, जिनमें से 583 वाल राइटिंग, 2951 पोस्टर, 2184 बैनर तथा 978 अन्य मामलों में कार्यवाही की गयी।

जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड सुरक्षित मतदान कराने के लिए जनपद में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 1019900 रूपये से अधिक मूल्य की 4782 लीटर मदिरा एवं 9363180 रूपये से अधिक मूल्य का 26.133 किग्रा मादक पदार्थ बरामद किया गया। इसके अन्तर्गत विगत 24 घण्टे में 4300 रूपये से अधिक मूल्य की 23 लीटर अवैध शराब एवं 2015500 रूपये से अधिक मूल्य का 5.825 किग्रा मादक पदार्थ बरामद किया गया। अब तक कुल 2706000 रूपये का कैश बरामद किया गया।

अब तक कुल 12709 लाईसेंसी शस्त्र जमा कराये गये। धारा 107ध्116 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत कुल 48567 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी रिपोर्ट प्रेषित की गयी, जिनमें से दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 116(3) के अन्तर्गत कुल 38363 व्यक्तियों को पाबन्द कराया गया तथा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 117 के अन्तर्गत कुल 20746 व्यक्तियों को पाबन्द कराया गया। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक कुल 38 लोगों के विरूद्ध 05 एफआईआर दर्ज की गयी।

इसके अतिरिक्त अब तक 348 अवैध अस्त्र-शस्त्र, 363 कारतूस बरामद किये गये तथा 07 अवैध शस्त्र फैक्ट्रियां पकडी गयी है। थाना बिहारीगढ क्षेत्रान्तर्गत 499000 रूपये कैश व थाना गागलहेडी क्षेत्रान्तर्गत 310000 रूपये कैश की बरामदगी की गयी। विगत 24 घण्टे में धारा 107/116 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत 04 चालानी रिपोर्ट प्रेषित की गयी, जिनमें कुल 89 व्यक्ति चालानित किये गये।

थाना तीतरों क्षेत्रान्तर्गत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने पर 4 नामजद व 300 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध 1 अभियोग पंतीकृत किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद में कुल 3 अवैध अस्त्र-शस्त्र व 3 कारतूस बरामद किये गये।


विडियों समाचार