…..तो भाकियू लड़ेगी विद्युत विभाग के खिलाड़ी लड़ेगी आरपार की लड़ाई

- सहारनपुर में किसानों की बैठक को सम्बोधित करते भगतसिंह वर्मा।
सहारनपुर [24CN]। भारतीय किसान यूनियन वर्मा के राष्ट्रीय संयोजक व पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगतसिंह वर्मा ने कहा कि कृषि प्रधान देश भारत व राज्य उत्तर प्रदेश में किसानों का उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वर्मा आज यहां गांव तिघरी में भारतीय किसान यूनियन वर्मा की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की योगी सरकार ने विद्युत विभाग को उपभोक्ताओं को लूटने की खुली छूट दे रखी है। विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी किसान व आम आदमी पर विद्युत कनैक्शन होने के बावजूद रिश्वत लेने की नीयत से फर्जी तरीके से झूठी रिपोर्ट थानों में दर्ज करा रहे हैं तथा विद्युत विभाग 50 हजार रूपए का जुर्माना लगा रहा है जिसे भाकियू वर्मा बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों व आम आदमी का उत्पीडऩ बंद नहीं किया गया तो भाकियू वर्मा विद्युत विभाग के कार्यालयों में ताले डालने का काम करेगी। उन्होंने प्रदेश के गन्ना किसानों को 600 रूपए प्रति कुंतल गन्ने का लाभकारी मूल्य दिलाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के उत्पीडऩ को रोकने और गन्ने का लाभकारी मूल्य 600 रूपए प्रति कुंतल दिलाने के लिए भाकियू वर्मा आगामी 29 अक्टूबर को देवबंद के एसडीएम कार्यालय से सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ेगी। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र गुर्जर, प्रदेश सचिव ऋषिपाल गुर्जर, मौ. राशिद, नफीस, तबरेज, परवेज, शहजाद, जीशान, फाजिल, मौ. नासिर, मौ. गुलनवाज, दिलशाद, मौ. वासिल, खुशहाल, सावेज, आस मौहम्मद, मौहम्मद मुर्तजा, इर्तजा, मौ. एहसान, मौ. काला, मांगेराम यादव आदि मौजूद रहे।
