पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, अवैध शराब बरामद

- सहारनपुर में मंडी पुलिस द्वारा दबोचा गया आरोपी।
सहारनपुर। मंडी कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शराब बरामद कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना मंडी प्रभारी रविंद्र सिंह के निर्देशन व उपनिरीक्षक संजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अवैध शराब व नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक शराब तस्कर समीर पुत्र सगीर निवासी मौहल्ला कम्बोह कटहरा थाना मंडी को दबोचकर उसके कब्जे से 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा-63 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास कोई कामकाज न होने के कारण वह दूसरे राज्यों से सस्ते दामों में शराब लाकर यहां मुनाफे पर बेच देता है।