shobhit University Gangoh
 

नकुड़ पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, लाखों रूपये की नाजायज स्मैक बरामद

नकुड़ पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, लाखों रूपये की नाजायज स्मैक बरामद
सहारनपुर में नकुड़ पुलिस द्वारा दबोचा गया तस्कर व जानकारी देते एसपी ग्रामीण

सहारनपुर। नकुड़ कोतवाली पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को दबोचकर उसके कब्जे से लाखों रूपये की कीमत की 560 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद कर ली। पुलिस ने नशा तस्कर का चालान काटकर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने पुलिस लाइन सभागार मंे पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि नकुड़ कोतवाली पुलिस ने थाना प्रभारी धर्मेन्द्र गौतम के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर गांव नवाजपुर के पास से एक शातिर नशा तस्कर अमजद उर्फ लाला पुत्र ईसा निवासी ग्राम घाटमपुर थाना नकुड़ को दबोचकर उसके कब्जे से 560 ग्राम स्मैक बरामद कर ली। उन्होंने बताया कि अमजद के कब्जे से बरामद स्मैक की कीमत करीब 11 लाख रूपये से अधिक है।

पुलिस ने आरोपी अमजद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि दबोचे गये आरोपी अमजद ने खुलासा किया कि वह जनपद शामली से स्मैक खरीदकर आसपास के इलाको में बेच देता है। आज भी वह अपने साथी के साथ शामली से स्मैक खरीदकर अपने गांव घाटमपुर आया था कि पुलिस ने पकड़ लिया।

Jamia Tibbia