मंत्री जी! फॉगिंग के नाम पर दवा की जगह छोड़ा जा रहा धुआं, सभासदों ने बयां किया शहर का दर्द

मंत्री जी! फॉगिंग के नाम पर दवा की जगह छोड़ा जा रहा धुआं, सभासदों ने बयां किया शहर का दर्द

प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने नगर पालिका का निरीक्षण किया। सड़क, सफाई, पेयजल आदि के बारे में पूरी जानकारी ली। सभासदों ने मंत्री जी से सफाई आदि से जुड़ी शिकायतें कीं। कहा कि फॉगिंग के नाम पर दवा की जगह केवल धुआं ही छोड़ा जा रहा है।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगर पालिका में सबसे पहले आईजीआरएस पर की जा रही शिकायतों को देखा। एक भी शिकायत पेंडिंग नहीं मिली। इसके बाद लेखा अनुभाग में ठेकों की भुगतान की स्थिति को देखा। सभासद हितेश तुली, घनश्यामदास गुप्ता ने कहा कि फॉगिंग के नाम पर केवल धुआं छोड़ा जा रहा है। मशीन में कोई दवा नहीं डाली जाती है। धुएं में कोई स्मेल नहीं होती है। शहर में गंदगी से बुरा हाल है। जगह-जगह कूड़ों के ढेर लगे रहते हैं। सड़कों की हालत खराब है।

नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने कहा कि कान्हा पशु आश्रय स्थल में पशुओं को केवल पराली खिलाई जा रही है। एक नागरिक ने पालिका के पास ही नाली की लंबे समय से सफाई न होने और आवास विकास के पास रिंग रोड की बुरी हालत होने की बात कही। मंत्री ने शहर में कूड़ा निस्तारण के लिए जमीन के बारे में पूछा तो ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि कुछ जमीनों के प्रस्ताव भेजे गए हैं। जेई यशवंत सिंह से सड़कों के टेंडर के बारे में पूछा। सफाई निरीक्षक गोविंद चौधरी से सफाई न होने के बारे में पूछा और जिस फर्म से कीटनाशक दवा ली जा रही है उसे बदलने को कहा।


विडियों समाचार