स्मार्ट मीटर बन गये है उपभोक्ताओ के जी का जंजाल, कई कई गुना बढाकर भेजे जा रहे है बिल

स्मार्ट मीटर बन गये है उपभोक्ताओ के जी का जंजाल, कई कई गुना बढाकर भेजे जा रहे है बिल
  • फोटो बिजलीघर पर प्रदर्शन करते उपभोक्ता

नकुड 15 जुलाई इंद्रेश। नगर मे स्मार्ट मीटर लगाये जाने के बाद आये बिल उपभोक्ताओ के जी का जंजाल बन गया है। कई कई गुना बिल आने से नाराज उपभोक्ताओ ने बिजलीघर पर प्रदर्शन किया।
मंगलवार को मंजूर, परवीन, अहसान, अनीशा, मोबिना, दिलशाद, गुलिस्ता, नूरजंाह आदि बिजलीघर पंहुची। उन्होंने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद कई कई गुना बिल आ रहे है। जहंा पहले एक हजार तक बिल आते थे अब तीन हजार से लेकर 46 हजार तक बिजली के बिल आ रहे है। बिजली बिल आम उपभोक्ता के जी का जंजाल बने गये है। उन्होंने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

उपभोक्ताओ ने कहा कि स्मार्ट मीटर पारदर्शिता लाने का वादा करके लगाये गये थे। पंरतु ये आम आदमी के शोषण का जरिया बन गये हैं । उन्होने स्मार्ट मीटर की जांच कराने तथा उपभोक्ताओ के खिलाफ साजिश करने वाले अधिकारियो के खिलाफ कडी कार्रवाई कराने की मांग की।