बबेबी शौ मे छोटे बच्चो ने विभिन्न रूपो मे दर्शको का मन मोहा
नकुड 14 नवबंर इंद्रेश। बालदिवस के मौके पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओ में सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
नगर मे आर एन टैगोर इंटर कालेज मे प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती के मौके पर बेबी शौ का आयोजन किया गया। इस बेबी शो में डेढ सौ बच्चों ने किसान, जवान , परी, डाक्टर, फौजी , दुल्हन बनकर तालियां बटोरी । कार्यक्रम का उदघाटन कोवताल संतोष त्यागी ने किया। वरिष्ठ भाजपा नेता वेद भुषण गुप्ता व देवेंद्र चैहान कार्यक्रम मे दीप प्रत्वलित किया।
एसआई अर्चना व चंचल ने नेहेरू जी के चित्र पर फूल माला आर्पित की। प्रबंधक चंद्रशेखर मिततल ने प्रथम प्रधानमंत्री नेहेरू जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। कार्येक्र में सत्यम मिततल, स्वाति जैन, गुलिस्ता निजामी, अर्चना गुप्ता, आदि उपस्थित रहे। नगर व क्षेत्र के अन्य विद्यालयो मे बच्चो ने बाल दिवस मनाया।
