पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर, भेजा जेल

पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर, भेजा जेल
  • सहारनपुर में नकुड़ पुलिस द्वारा दबोचा गया नशा तस्कर

सहारनपुर। नकुड़ कोतवाली पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को दबोचकर उसके कब्जे से 20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।

नकुड़ कोतवाली प्रभारी अविनाश गौतम ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक आजाद सिंह के नेतृत्व मंे पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रणदेवा तिराहे के पास से एक नशा तस्कर महबूब उर्फ धौला पुत्र अब्बास निवासी ग्राम टिडौली थाना नकुड़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये नशा तस्कर के कब्जे से 20 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद कर ली तथा दबोचे गये आरोपी के खिलाफ धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया तथा आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार