‘सदन में नहीं चलेगी नारेबाजी, बाहर जाकर करें’, बेल में आकर विपक्षी सांसदों ने लगाए नारे तो भड़क गए स्पीकर ओम बिरला

‘सदन में नहीं चलेगी नारेबाजी, बाहर जाकर करें’, बेल में आकर विपक्षी सांसदों ने लगाए नारे तो भड़क गए स्पीकर ओम बिरला
11:26 AM (IST)  •  21 Jul 2025

लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.

11:24 AM (IST)  •  21 Jul 2025

बेल के सामने आ गए विपक्षी सांसद, भड़क गए स्पीकर ओम बिरला

पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग के लिए विपक्षी सांसद बेल में आकर नारेबाजी करने लगे तो स्पीकर ओम बिरला नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल के बाद सरकार आपके हर सवाल का जवाब देगी. आप जाकर अपनी सीट पर बैठें और यहां हंगामा न करें. यह नारेबाजी करने की जगह नहीं है.

11:18 AM (IST)  •  21 Jul 2025

सत्र के पहले ही दिन हंगामा गलत- स्पीकर

लोकसभा में हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि ये तरीका ठीक नहीं है. संसद सत्र के पहले ही दिन इस तरह हंगामा करना पूरी तरह गलत है. सदन नियमों के तहत चलता है, इसलिए आप लोग कृपया शांति से बैठें और हंगामा न करें.

11:16 AM (IST)  •  21 Jul 2025

लोकसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा

लोकसभा में जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, वैसे ही विपक्ष के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. उनकी मांग है कि पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर पहले चर्चा की जाए.

11:15 AM (IST)  •  21 Jul 2025

पहलगाम आतंकी हमले पर लोकसभा में जताया गया शोक

लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान अहमदाबाद में एअर इंडिया के प्लेन हादसे पर भी शोक जताया गया.

11:07 AM (IST)  •  21 Jul 2025

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. जहां लोकसभा में पूर्व सदस्यों के निधन पर शोक जताया जा रहा है, वहीं राज्यसभा में नए सदस्यों ने शपथ ली.

11:01 AM (IST)  •  21 Jul 2025

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कराए सरकार- मायावती

बसपा चीफ मायावती ने संसद के मानसून सत्र में सरकार और विपक्षी पार्टियों से अपील की है कि वो देशहित और जनहित के लिए एकजुट होकर काम करें. इसके साथ ही मायावती ने कहा ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिये सरकार को सकारात्मक रहना चाहिए.

10:58 AM (IST)  •  21 Jul 2025

गौरव गोगोई ने पहलगाम हमले पर दिया कार्यस्थगन का प्रस्ताव

कांग्रेस के लोकसभा में डिप्टी लीडर  गौरव गोगोई ने भी सदन में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिया.

10:53 AM (IST)  •  21 Jul 2025

संसद पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी संसद भवन पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद वह संसद पहुंचे हैं. थोड़ी ही देर में संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू हो जाएगी.

10:35 AM (IST)  •  21 Jul 2025

संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के मानसून सत्र से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरी दुनिया ने भारत के सैन्य शक्ति का रूप देखा है. उन्होंने कहा कि 22 मिनट में आतंकी जमींदोज हुए थे. पीएम मोदी ने कहा कि मानसून सत्र राष्ट्र के लिए गौरवपूर्ण सत्र है. अंतरिक्ष में तिरंगा लहराना गौरवपूर्ण है. यह सत्र नवीनता और नवसर्जन का प्रतीक है.