राजभवन घेराव की कोशिश कर रहे सपाइयों को रोका, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

राजभवन घेराव की कोशिश कर रहे सपाइयों को रोका, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

लखनऊ। समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर राजभवन घेराव की कोशिश की, लेकिन पहले से मौजूद पुलिस बल ने रोक लिया। सपाइयों ने बैरिकेडिंग हटाकर बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने टांग पकड़कर बसों में कार्यकर्ताओं को जबरन लाद दिया।

कुछ सपा कार्यकर्ता बसों की छतों पर चढ़ गए तो कई बस की खिड़कियों से बाहर निकलकर पुलिस व  प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान सपाइयों व पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई।

वहीं, भाजपा विधायक केतकी सिंह के गुलिस्ता स्थित आवास पर कुछ महिला सपाइयों ने पहुंचकर सपा अध्यक्ष पर दिए गए बयान को लेकर विरोध जताया। यहां पहले से मौजूद पुलिस ने महिला कार्यकर्ताओं को आलमबाग स्थित ईको गार्डन लेकर चली गई।

उधर कलेक्ट्रेट पर भी जिला समाजवादी पार्टी, लखनऊ के नेतृत्व में सैकड़ों सपाइयों ने यूरिया चोर, गद्दी छोड, भाजपा सरकार का देखो खेल खा गए यूरिया भेज रहे जेल से जुड़े स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया।

राजभवन से पहले प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को भी ईको गार्डन भेजा गया। सपाई राम स्वरूप विश्वविद्यालय में एबीवीपी से जुड़े छात्रों पर की गई लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।

सपाइयों ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ जो पुलिस ने किया है वह निंदनीय है, इस मामले में वह एबीवीपी के साथ हैं।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि राम स्वरूप विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को एलएलबी की डिग्री जो दी जा रही है, वह मान्यता प्राप्त नहीं है। यही नहीं छात्रों के ऊपर विश्वविद्यालय में गलत तरीके से पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है।

सपाई कार्यकर्ता अमरेंद्र, राहुल ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वह छात्रों को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली तक संघर्ष करेंगे। आरोप लगाया कि नाकामियों को छिपाने के लिए छात्रों पर लाठी बरसाई जा रही है।