यूपी: सहारनपुर में टीईटी परीक्षा से वंचित अभ्यर्थियों का जमकर हंगामा, की नारेबाजी
सहारनपुर में यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2019 को लेकर बड़ी तादाद में छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित रह गए। मूल प्रवेश पत्र और मूल अंक तालिका नहीं लाने की वजह से परीक्षा देने से रोके जाने को लेकर बड़ी तादाद में परीक्षार्थियों ने सेंटरों पर हंगामा, नारेबाजी की।
जिलाधिकारी से मिलने बड़ी तादाद में छात्र-छात्राएं पहुंची लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। कई छात्र-छात्रों ने भी इसकी शिकायत दर्ज कराई और नारेबाजी की। सैकडों की तादाद में अभ्यर्थी वंचित बताए जा रहे है।
टीईटी परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर में किया गया है। प्रदेश भर में 16 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं। सहारनपुर में पड़ोसी जनपदों के अलावा दूसरे राज्यों से भी अभ्यर्थी पहुंचे थे।
सुबह जब वे मुन्ना लाल डिग्री कॉलेज और गिल कालोनी स्थित आर्य इंटर कॉलेज पहुंचे तो मूल प्रवेश पत्र और मूल बीएड की कॉपी या बीटीसी की कॉपी के बिना प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई। जिसे लेकर अभ्यर्थियों और स्कूल-कॉलेज प्रबंधक के बीच जमकर कहासुनी हुई।
अभ्यर्थी परीक्षा देने को लेकर परीक्षा केन्द्र में घुसने की कोशिश करने लगे तो गेट बंद कर दिया गया। इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने बीच-बचाव किय। एसडीएम सहारनपुर अनिल कुमार भी मौके पर पहुंचे। बावजूद समाधान नहीं हुआ। अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। प्रशासन-सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इस दौरान कई अभ्यर्थी अमर उजाला दफ्तर दोपहर को पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी बात कहते हुए सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन कॉलेज और स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ भी आवाज उठाई, जिन्होंने प्रवेश नहीं दिया।