विजयी प्रधानों के समर्थकों ने की नारेबाजी, पुलिस बनी मूकदर्शक
नानौता [24CN] । उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार नानौता विकास खंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान प्रत्याशी व उसके समर्थकों द्वारा कोई भी विजयी जुलूस न निकाला जा सके। इसके लिए बाजारों में फूलमाला बेचने वाले दुकानदारों की दुकानें बंद कराकर उन्हें उनके घर भेजा गया। हालांकि मतगणना केंद्र पर अनेक लोगों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया परंतु पुलिस मूकदर्शक बनी तमाशा देखती रही।
गौरतलब है कि देश व प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर हाईकोर्ट द्वारा गाइडलाइन जारी की गई थी जिसके खिलाफ कुछ लोगों द्वारा उच्चतम न्यायालय में रिट याचिका दायर की गई थी जिसमें उच्चतम न्यायालय ने हाईकोर्ट की गाइडलाइन को ही मान्यता देते हुए सभी चुनाव वाले राज्यों के मुख्य सचिवों को कोरोना गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिए गए थे।
आज नानौता के गंगोह रोड स्थित राम कृष्ण इंटर कालेज में कराई गई मतगणना के दौरान मतगणना स्थल के बाहर कई प्रधानों की जीत की खुशी में उनके समर्थकों द्वारा जमकर नारे लगाए गए। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही। इसके बाद नानौता थाना प्रभारी शोवीर नागर के नेतृत्व में नानौता कस्बे में फूलमाला बेचने वाले सभी दुकानदारों की दुकानें बंद करा दी गई ताकि कोई भी फूलमाला पहनाकर विजयी जुलूस आदि न निकाल सके।