मिशन शक्ति के तहत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
- बुधवार को राजकीय महिला महाविद्यालय कोटा में लगाए गए राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर में छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
नागल [24CN] शिविर के दौरान मिशन शक्ति के तहत बाल श्रम व भिक्षावृत्ति पर स्लोगन प्रतियोगिता व शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान स्वयंसेवी छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया। प्रतियोगिता में छात्रा आंचल, मोनिका शर्मा, कविता, मीनू, शबाना, मनजीत, नंदिनी, दिव्या शर्मा, शानू सैनी ने प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजू सिंह ने विभिन्न रूपों में छात्राओं की सकारात्मक भूमिका को समाज सेवा व राष्ट्र निर्माण की दिशा में अत्यंत उपयोगी बताते हुए छात्राओं को स्वच्छता अपनाने की शपथ दिलाई। शिविर में डॉ प्रताप सिंह रावत, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कल्पना राव, डॉ. पूनम यादव, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, इस्तखार अली, दिलशाद आदि रहे।
