विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राजकीय आईटीआई में लगी कौशल प्रदर्शनी

सर्वश्रेष्ठ सेवायोजित 11 प्रशिक्षार्थियों को ’’कौशल यूथ आईकॉन’’ सम्मान से किया गया सम्मानित
मुख्य अतिथि द्वारा विकास योजना के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं एवं उद्योगों के प्रतिनिधियों को दिया गया सम्मान
युवाओं के शिक्षित होने के साथ ही कुशल होना आवश्यक – राजीव गुम्बर
कौशल विकास तथा वर्तमान चुनौती से निपटने के लिए विभाग की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण – नगर विधायक
सहारनपुर । शासन के निर्देशानुसार विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में कौशल प्रदर्शनी एवं स्टॉल लगाये गये। कौशल प्रदर्शनी में प्रशिक्षार्थियों द्वारा विभिन्न मॉडल को संस्थान के परिसर में प्रदर्शित किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक नगर श्री राजीव गुम्बर द्वारा प्रदर्शनी का उदघाटन किया गया। उन्होने कहा कि 21वीं सदी में सबसे बड़ी चुनौती है बढ़ती जनसंख्या के साथ युवाओं को रोजगार योग्य बनाना। उन्होने कहा कि युवाओं के शिक्षित होने के साथ ही कुशल होना भी आवश्यक है। कौशल विकास तथा वर्तमान चुनौती से निपटने के लिए विभाग की जिम्मेदारी बहुत की महत्वपूर्ण है। आज का युवा केवल डिग्रीधारी नहीं, कुशल होना चाहिए। इसी उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2014 में 15 जुलाई को ‘विश्व युवा कौशल दिवस’ (World Youth Skills Day) के रूप में घोषित किया। यह दिन युवा शक्ति को सही दिशा देने और उन्हें हुनरमंद बनाने की प्रेरणा देता है। इसका मुख्य उद्देश्य यह था कि युवाओं को प्रशिक्षण, तकनीकी शिक्षा, और पेशेवर कौशल उपलब्ध कराया जाए जिससे वे रोजगार के लिए तैयार हो सकें।
इस अवसर पर जनपद में सर्वश्रेष्ठ सेवायोजित 11 प्रशिक्षार्थियों को ’’कौशल यूथ आईकॉन’’ सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 14 जुलाई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित रोजगार मेले में नियुक्ति प्राप्त 15 प्रशिक्षार्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किये गये एवं जनपद में कौशल विकास योजना आईटीआई के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित उद्योगों के प्रतिनिधियों को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग द्वारा रोजगारपरक अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन प्रशिक्षण दिलाकर युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार में स्थापित करने का प्रयास है। व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग का उद्देश्य नये-नये व्यवसाय खोलकर युवक-युवतियों को वक्त की चुनौतियों से निपटने एवं उनके बेहतर भविष्य को सवारने के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करना है।
विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवबन्द, श्री कपिल कुमार, कार्यदेशक (प्लेसमेन्ट प्रभारी) श्री दिलशाद अली, प्रबन्धक कौशल विकास श्री जसविन्दर सिंह, प्रबन्धक कौशल विकास श्री प्रिन्स गर्ग, अनुदेशक श्री विजय कुमार एवं संस्थान के समस्त कर्मचारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।