शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुॅवर शेखर विजेन्द्र आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एवं रिसर्च सेंटर में छटा आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया गया
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुॅवर शेखर विजेन्द्र आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एवं रिसर्च सेंटर में आज दिनांक 2.11.2021 में छटा आयुर्वेद दिवस बडे़ ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम आयुर्वेद के महाप्रवर्तक भगवान धन्वंतरि जयंती के उपल्क्ष में पूजा एवं हवन का आयोजन महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया। तत्पश्चात् आयुष मंत्रालय के द्वारा निर्देशित प्रतियोगिताओं में पोस्टर प्रतियोगिता एवं फूड फेस्टिवल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के संयोजक डाॅ0 नमित वशिष्ठ एवं डा0 मीनाक्षी चैधरी रहे। फूड फेस्टिवल में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के आयुर्वेदिक व्यंजन तैयार किए गयें। जो कि खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति लाभकारी था, और पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न पोस्टर के माध्यम से भोजन की महत्ता एवं स्वास्थ्य प्रदर्शन कैसा हो यहा दर्शाया गया। प्रतियोगिता के निर्णानायक डा0 शैलेंद्र भारद्वाज, डा0 ए0पी0 सिंह, डा0 मदन मोहन शर्मा, डा0 तृप्ति आचार्य, एवं, डा0 जितेन्द्र कुमार राणा रहें।
तत्पश्चात् आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार धन्वंतरि जयंती छटे आयुर्वेद दिवस के रूप में शोभित विश्वविद्यालय के सेमिनार हाल में मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रंजीत सिंह, कुलसचिव प्रो0 (डा0) महीपाल सिंह एवं केयर टेकर सुफी जहीर अखत्तर सम्मलित हुए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ धन्वंतरि वन्दना एवं विश्वविद्यालय कुलगीत के साथ किया गया। इसके प्रश्चात् अतिथियों को हर्बल पौधे देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कुॅवर शेखर विजेन्द्र आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एवं रिसर्च सेंटर के प्रधानाचार्य प्रो0 (डा0) एस0के0 पाठक ने धन्वंतरि जयंती के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। इसके पश्चात् डा0 तृप्ति अचार्य, डा0 मोनिका चैधरी, डा0 जैस्मिन द्वारा आयुर्वेद में पोषण के सन्दर्भ में विस्तृत वर्णन किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक डाॅ0 नमित वशिष्ठ एवं डा0 मीनाक्षी चैधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

प्रतियोगिता के प्रतिभागियों (आयुष सिंह, शाकिर, आस्था, कनिका, सुर्यप्रताप, अंशुल, सुमन)को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आयुष सिंह, शाकिर, आस्था, कनिका, सुर्यप्रताप, अंशुल, सुमन को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रंजीत सिंह, कुलसचिव प्रो0 (डा0) महीपाल सिंह एवं केयर टेकर ने अपने – अपने विचार प्रकट कियें।
डा0 ज्याति सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम के संयोजक डाॅ0 नमित वशिष्ठ एवं डा0 मीनाक्षी चौधरी ने कार्यक्रम के सदस्यों डा0 प्रति वशिष्ठ, डा0 कुशाग्र, डा0 सुगंधा, डा0 सुमन आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्वाद दिया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
