मुंबई के कैप्टन अमोल का कमाल, घर की छत पर ही बना डाला छह सीटर एयरक्राफ्ट

मुंबई के कैप्टन अमोल का कमाल, घर की छत पर ही बना डाला छह सीटर एयरक्राफ्ट

मुंबईः महाराष्ट्र के मुंबई में रहने वाले कैप्टन अमोल यादव ने अपने घर की छत पर ही छह सीटर एयरक्राफ्ट बना डाला। कैप्टन ने बताया, ‘जहाज की टेस्ट फ्लाइट का पहला चरण समाप्त हो चुका है। इसके आगे दो और परीक्षण हैं। एक में ये सर्किट पूरा करेगा और दूसरे में एक एयरपोर्ट से दूसरे एयरपोर्ट जाएगा। हमारे पास उड़ान का परमिट भी है।’

कैप्टन अमोल ने कहा, ‘हमने इस विमान को 2016 में मेक इन इंडिया योजना के तहत प्रदर्शित किया था। अंत में, हमें 2019 में उड़ान भरने की अनुमति मिल गई। दो अन्य परीक्षण किए गए हैं। भारत में विमान निर्माण उद्योग को स्वदेशी बनाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है।’


विडियों समाचार