Sushant Singh Rajput के निधन को छह महीने पूरे, बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ली भाई को न्याय दिलाने की शपथ

Sushant Singh Rajput के निधन को छह महीने पूरे, बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ली भाई को न्याय दिलाने की शपथ

नई दिल्ली । साल 2020 की सबसे दुखद घटनाओं में सुशांत सिंह राजपूत का निधन शामिल है। 14 जून को सुशांत इस दुनिया को छोड़कर चले गये थे। शुरुआत में इसे सुसाइड का मामला माना गया, मगर परिवार और फैंस की मांग पर केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गयी थी। अब निधन के छह महीने पूरे होने पर सोशल मीडिया में फैंस ने सुशांत को न्याय दिलाने की मांग तेज़ कर दी है, जिसके तहत सोमवार (14 दिसम्बर) को Oath 4 SSR हैशटैग ट्रेंड हो रहा है।

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट करके सच जानने की मांग की। उन्होंने लिखा- मैं न्याय के लिए लड़ने और पूरा सच जानने की शपथ लेती हूं। ईश्वर हमारा मार्गदर्शन करें और रास्ता दिखाएं। सुशांत के फैंस और चाहने वाले इस हैशटैग के साथ जस्टिस की मांग कर रहे हैं।

वेटरन एक्टर शेखर सुमन ने ट्वीट किया- सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलवाने के लिए अपनी मांग को फिर से बहाल कर रहे हैं। इस तरह के संवेदनशील मामले में छह महीने का वक़्त बहुत लम्बा होता है।

क्या है पूरा मामला

सुशांत सिंह राजपूत का मृत शरीर 14 जून को उनके बांद्रा स्थित आवास पर मिला था। आरंभिक रिपोर्ट्स में इसे सुसाइड का मामला बताया गया था। हालांकि, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट्स में भी सुसाइड की पुष्टि हुई थी। मुंबई पुलिस ने मामले में कई लोगों से पूछताछ की थी, जिनमें सुशांत के परिजनों के अलावा दोस्त, स्टाफ और फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी शामिल थे।

सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के ख़िलाफ़ पटना में पुलिस रिपोर्ट दर्ज़ करवाई, जिसके बाद बिहार सरकार की अनुशंसा पर इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गयी थी। सुशांत डेथ केस में तीन केंद्रीय एजेंसियां सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जांच कर रही हैं।

विसरा रिपोर्ट की दोबारा जांच के लिए एम्स के फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम भी गठित की गयी थी, जिसके हेड डॉ. सुधीर गुप्ता के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स आयीं कि सुशांत की मौत सुसाइड है मर्डर नहीं। हालांकि, सीबीआई ने आधिकारिक बयान में यही कहा है कि जांच अभी जारी है।