यूपी: 96 हजार की नकली करेंसी के साथ छह आरोपी दबोचे, ऐसे हुआ गिरोह का पर्दाफाश

यूपी: 96 हजार की नकली करेंसी के साथ छह आरोपी दबोचे, ऐसे हुआ गिरोह का पर्दाफाश

सहारनपुर में लंबे समय से नकली नोट छाप कर देहात क्षेत्र के छोटे दुकानदारों के बीच खपा रहे गिरोह के मुखिया समेत छह सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 96 हजार रुपये के नकली नोट, स्कैनर, प्रिंटर आदि बरामद किए। गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिरोही ने बताया कि बड़गांव थाना पुलिस ने कस्बे के महाराणा प्रताप चौराहे के पास से सूचना के आधार पर छह संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। पकड़े गए आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से करेंसी छापने का स्कैनर, प्रिंटर व सौ सौ रुपये के 96 हजार रुपये की नकली करेंसी के साथ ही एक पेपर कटर, एक स्केल फाइबर, की-बोर्ड, डाटा केबल, सादे पेपर का आधा पैकेट बरामद किया।

सिरोही ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में रविंद्र पुत्र राम कुमार, किरन पाल पुत्र चंद्रमुखी, सोनू पुत्र गुलाब निवासी हदरनगर थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर व रिषी पाल पुत्र ज्ञान सिंह, संजीव पुत्र राजेंद्र निवासी खेड़ी दूधाधारी मुजफ्फरनगर, कपिल पुत्र मदन सिंह निवासी रायपुर नगली मुजफ्फरनगर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया रविंद्र व सोनू निवासी हदरनगर तितावी मुजफ्फरनगर इस गिरोह के मुखिया है, जो लंबे समय से अपने गांव में ही प्रिंटर पर नकली नोट बना कर उन्हें गिरोह के अन्य सदस्यों के माध्यम से सप्लाई करता है।

गिरोह के सदस्य नकली नोटों को अधिकांश देहात क्षेत्रों के साथ ही पैंठ, छोटे दुकानदार और गांव-देहात के पेट्रोल पंपों पर रात के समय चलाते हैं। उक्त आरोपी अब बड़गांव क्षेत्र के आसपास में नकली नोट छापने का काम शुरू करने के प्रयास में लगे थे। इसके लिए वे स्कैनर प्रिंटर साथ लेकर आए, लेकिन ठिकाने पर पहुंचने से पहले ही वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेजा। उधर, एसपी देहात विधा सागर मिश्र ने नकली नोटों के सौदागरों को दबोचने वाली पुलिस टीम को बधाई दी।

दुकानदार की सजगता से पकड़ा गया गिरोह
एक दिन पूर्व बड़गांव बस स्टैंड पर इस गिरोह का एक सदस्य खोके पर सिगरेट पीने के लिए रुका। उसने सिगरेट लेकर दुकानदार को सौ रुपये का नोट दिया। दुकानदार को नोट के नकली होने का शक हुआ तो उसने वह नोट वापस कर दिया। इस पर युवक ने दो सौ का नोट दिया। उसके भी नकली होने का संदेह होने पर दुकानदार ने सिगरेट देने से मना कर दी। इसके जाने के बाद दुकानदार ने पुलिस को सूचना दे दी कि नकली नोट चलाने वाला गिरोह कस्बे में घूम रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त गिरोह के सदस्यों को दबोच लिया।


विडियों समाचार