शांति व्यवस्था भंग के आरोप में छह आरोपी गिरफ्तार

शांति व्यवस्था भंग के आरोप में छह आरोपी गिरफ्तार
सहारनपुर में थाना बडग़ांव पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी।

बडग़ांव। थाना बडग़ांव पुलिस ने कानून एवं शांति-व्यवस्था भंग करने के आरोप में छह आरोपियों को धारा-170 बीएनएसएस के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना बडग़ांव पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक विनय शर्मा, उपनिरीक्षक सुशील कुमार, उपनिरीक्षक मोहित कुमार व उपनिरीक्षक हितेश कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग मामलों में शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में छह अभियुक्तों मोहित पुत्र बोधराम उर्फ बोद्धा निवासी शिमलाना थाना बडग़ांव, अंकित पुत्र सतीश व पवन पुत्र शीशपाल निवासीगण ग्राम बेहड़ा थाना बडग़ांव, उमर पुत्र आकिल, मोहसिन पुत्र मौसम व समीर पुत्र इरफान निवासीगण अम्बेहटा मोहन थाना बडग़ांव को धारा- 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का धारा-170, 126, 135 बीएनएसए के तहत चालान काटकर जेल भेज दिया।