शांति व्यवस्था भंग के आरोप में छह आरोपी गिरफ्तार
बडग़ांव। थाना बडग़ांव पुलिस ने कानून एवं शांति-व्यवस्था भंग करने के आरोप में छह आरोपियों को धारा-170 बीएनएसएस के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बडग़ांव पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक विनय शर्मा, उपनिरीक्षक सुशील कुमार, उपनिरीक्षक मोहित कुमार व उपनिरीक्षक हितेश कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग मामलों में शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में छह अभियुक्तों मोहित पुत्र बोधराम उर्फ बोद्धा निवासी शिमलाना थाना बडग़ांव, अंकित पुत्र सतीश व पवन पुत्र शीशपाल निवासीगण ग्राम बेहड़ा थाना बडग़ांव, उमर पुत्र आकिल, मोहसिन पुत्र मौसम व समीर पुत्र इरफान निवासीगण अम्बेहटा मोहन थाना बडग़ांव को धारा- 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का धारा-170, 126, 135 बीएनएसए के तहत चालान काटकर जेल भेज दिया।
