जिला कारागार पहुंचकर बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी

जिला कारागार पहुंचकर बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी
  • सहारनपुर में जिला कारागार के मुख्य द्वार पर अपनी बारी का इंतजार करती लाईन में लगी बहनें।

सहारनपुर [24CN]। रक्षाबंधन पर्व पर बहनों ने आज जिला कारागार पहुंचकर वहां निरूद्ध अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी।

गौरतलब है कि भाई-बहन के प्रेम अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व आज देशभर में मनाया गया। हालांकि कुछ लोगों ने विगत दिवस भी रक्षाबंधन पर्व मनाया परंतु सरकारी छुट्टी आज शुक्रवार को होने के चलते जिला कारागार में आज ही रक्षाबंधन पर्व मनाने की व्यवस्था की गई थी। इसी के चलते आज भारी संख्या में बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए जिला कारागार पहुंची। इस दौरान बहनों ने बारी-बारी से जेल में सजा काट रहे अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी तथा उनके दीर्घायु जीवन व शीघ्र ही जेल से छुटने की कामना की।

इस दौरान माहौल काफी भावुक हो गया था। इस दौरान कुछ बहनों ने अपने भाइयों से भविष्य में अपराध न करने का संकल्प लिया ताकि उन्हें दोबारा जेल में आकर रक्षाबंधन पर्व न मनाना पड़े। जिला कारागार प्रशासन ने भी दूरदराज से आने वाली बहनों के लिए उचित व्यवस्था कर रखी थी।