छात्रा नशे से दूर रहकर अपनी एकाग्रता बढाने पर ध्यान दे- बहन संगीता

छात्रा नशे से दूर रहकर अपनी एकाग्रता बढाने पर ध्यान दे- बहन संगीता
फोटो कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथि

नकुड 6 अगस्त इंद्रेश। नगर के केएलजीएम इंटर कालेज में ब्रहमकुमारी बीके संगीता ने छात्र छात्राओ को नशे से दूर रहकर स्वाघ्याय मे लगने का आहवान किया।

बहन संगीता यंहा विद्यालय मे छात्र छात्राओ को नशे की स्मस्या व उससे होने वाली सामाजिक व मानसिक समस्याओ से अवगत करा रही थी। उन्होंने कहा कि नशा इंसान को सामाजिक व मानसिक रूप से समाप्त कर देता है। उसे न तो समाज मे सम्मान मिलता है ओर न वह ही स्वयं समाज , राष्टर या अपने लिये कुछ करने की स्थिति मे होता है।

उन्होने स्वाध्याय के महत्व को भी समझाया कहा कि छात्र स्वाध्याय के माध्यम से अपनी एकाग्रता को बढाकर अपने जीवन को सवंार सकते है। साथ ही स्वाध्याय से उनमे ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा भी उत्पन्न होती है। इस मौके पर जनता इंटर कालेज सांपला के पूर्व प्रधानाचार्य ने भी छात्रो को एक्राग्रता बढाने के विभिन्न उपायो से अवगत कराया।

फोटो कार्यक्रम मे उपस्थित छात्रा

प्रधानाचार्य केप्टन गौरव मिश्रा कहा कि जीवन एक सीखने का माध्यम है। व्यक्ति जीवन भर कुछ न कुछ सिखता रहता है। उसमे सिखने की ललक होनी चाहिए। जो छात्र जीवन मे ही उत्पन्न हेाती है। इस मौके पर सुभाष गुप्ता, पवन गुप्ता, बहन एकता, हरेद्र कुमार , अनुज कुमार, अरूण वत्स, के अलावा विद्यालय के छात्र व छात्राऐ उपस्थित रहे।