शिक्षण संस्था सर सैयद मैमोरियल इंटर कालेज का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

- सहारनपुर में सर सैयद मैमोरियल इंटर कालेज की उत्तीर्ण हुई छात्राएं।
सहारनपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आज घोषित होते ही उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इसी कड़ी में महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था सर सैयद मैमोरियल इंटर कालेज का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा जिसके चलते कालेज एवं उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है।
विद्यालय प्रबंधक हाजी मौ. अफजल खां व प्रधानाचार्य राशिद अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम विगत 16 वर्षों से निरंतर शत-प्रतिशत चल रहा है। हाईस्कूल में विद्यालय की छात्रा अलीना नाज ने विद्यालय को टॉप करते हुए 84.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। वहीं आफरीन ने 79.3 प्रतिशत, निदा खान व अलमास रानी ने 78.8 प्रतिशत, अलीजा नदीम ने 77.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। उधर इंटरमीडिएट परीक्षा में अजीमा ने 73.2 प्रतिशत, जोया नाज ने 73 प्रतिशत व शबाना ने 71.4 अंक हासिल कर विद्यालय व अपने परिजनों का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक हाजी मौ. अफजल खां, नाजिम तालिमात, हाजी मौ असलम खां, विद्यालय कंट्रोलर अंजुम अफजल, प्रधानाचार्य राशिद अहमद, प्रधानाचार्य इरम रियाज, को-आर्डिनेटर आसिम खां, बर्सर मौ. अहमद ने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व समस्त विद्यालय स्टाफ को छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर बधाई दी है।