एसआईआर प्रक्रिया का विधायक आशु मलिक ने शिविरों का किया निरीक्षण

एसआईआर प्रक्रिया का विधायक आशु मलिक ने शिविरों का किया निरीक्षण
  • सहारनपुर में सड़क दूधली में आयोजित शिविर में मौजूद देहात विधायक आशु मलिक।

सहारनपुर। विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज देहात विधानसभा के कैलाशपुर व सड़क दूधली में सपा कार्यकर्ताओं ने आयोजित शिविर में बीएलओ की सहायता करते हुए एसआईआर के प्रपत्र भरवाए और सभी लोगों से जल्द से जल्द प्रपत्र भरकर जमा करने को प्रेरित किया।

इस बीच विधायक आशु मलिक ने शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया ओर कार्य में तेजी लाने की बात कहीं। देहात के गांव कैलाशपुर सड़क दूधली के साथ-साथ पूरी देहात विधान सभा मे समाज वादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिविर लगाकर बीएलओ के साथ मिलकर एसआईआर के फार्म भरने का अभियान तेजी से अन्जाम दिया। देहात विधायक आशु मलिक ने अपनी टीम के साथ आयोजिल कैम्प में पहुंचकर निरिक्षण किया।

विधायक आशु मलिक ने कहा के तेजी साथ इस अभियान में सभी के फार्म पूरे कराये कोई छूटने ना पाये यह बहुत अहम कार्य है। कोई भी इसको हलके मे ना लेकर लापरवाही ना करे ठस्व् का पूरा सहयोग करें। हमने हर बूथ पर पूरी देहात विधान सभा में हर बूथ पर समाजवादी पार्टी की ओर एक-एक बीएलओ नियुक्त किया है ताकि समय से पहले यह काम पूरा हो किसी को कोई दिक्कत ना हो।

विधायक आशु मलिक ने क्षेत्र की जनता से भी अपील करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने आवश्यक कागजात तैयार करके बीएलाअे को जमा कराये अगर किसी को कोई दिक्कत व परेशानी हो तो वह नियुक्त बीएलओ से सम्पर्क करके समाधान कराये। 11 दिसंबर से पहले पहले सभी एसआईआर फार्म पूरा कर जमा कराए।

निरीक्षण के दौरान विधायक आशु मलिक के साथ सपा जिलाध्यक्ष चै. अब्दुल वाहिद, दिलशाद प्रधान, रफत खान, नितिन यादव, सरफराज प्रधान कुसैनी, हाफिज मोहम्मद उवैस, डाक्टर मुस्तकीम, साबित अली, शौकीन राणा, आरिफ मलिक, हैदर मुखिया,मेहताब, उस्मान मलिक, महफूज, वसीम, अब्दुल कादिर आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply