श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शिक्षाओं को घर-घर पहुंचाने की सेवा कर रही सिंह ब्रदर्स वेल्फेयर सोसाइटी
- सहारनपुर में गुरूद्वारा श्री हरगोविंद साहिब के पदाधिकारी।
सहारनपुर। साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी, भाई मतिदास जी, भाई सतीदास जी, भाई दयाला जी के 350वें शहीदी पर्व पर गुरुद्वारा श्री हरगोबिंद साहिब पनियाली से जनपद में आगामी 16 नवम्बर को महान नगर कीर्तन (जाग्रति यात्रा) निकाली जाएगी।
गुरुद्वारा साहिब पनियाली की सेवा संभाल रहे बाबा रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर कीर्तन 16 नवम्बर को सुबह 6 बजे गुरुद्वारा साहिब पनियाली से प्रारंभ होकर, देवबंद, बडग़ांव, रामपुर मनिहारान, नानौता, महंगी, गंगोह, नकुड़, सरसावा, सहारनपुर, गागालहेड़ी, कोटा, नागल होते हुए वापस पनियाली पहुंचकर सम्पन्न होगा। यात्रा में गुरुओं की ऐतिहासिक निशानियां व सोनीपत से पहुंच रही पालकी साहिब आकर्षण का केंद्र रहेगी। उन्होंने संगत से बढ़ चढकर सहयोग देने की अपील की।
इस दौरान बाबा रणजीत सिंह ने सहारनपुर पहुंच कर गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा सहारनपुर, पंजाबी गुरुद्वारा नुमाइश कैंप, गुरुद्वारा संत भागमल जी, उत्तर रेलवे पंचायती गुरुद्वारा खलासी लाइन, गुरुद्वारा भाई जगता जी नवीन नगर एवं सहारनपुर की संगत को नगर कीर्तन का संदेश पत्र दिया गया। इस दौरान सिंह ब्रदर्स वेल्फेयर सोसाइटी से रणजीत सिंह, मनु चैहान, भाई गुरजंट सिंह, मनजोत सिंह, चरणप्रीत सिंह, साहिब सिंह, तेजपाल सिंह, शेरसिंह, इंद्रजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
