24 दिसंबर 2002 से मुस्लिम उत्थान के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच लगातार संघर्ष करता आ रहा: राव मुशर्रफ

24 दिसंबर 2002 से मुस्लिम उत्थान के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच लगातार संघर्ष करता आ रहा: राव मुशर्रफ
  • पीरान कलियर शरीफ में देश में अमन शांति के दुआ करत राव मुशर्रफ पुण्डीर

देवबंद [24CN]: शुक्रवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ पुंडीर ने पीरान कलियर शरीफ पहुंच कर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के 20 वे स्थापना दिवस पर अली अहमद अलाउद्दीन साबीर पाक के मजार पर चादर और फूल चढाऐं और देश में अमन शांति, प्यार मोहब्बत और भाईचारा बना रहने के लिए दुआ मांगी।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला सयंोजक राव मुशर्रफ पुण्डीर ने बताया कि 24 दिसंबर 2002 से मुस्लिम उत्थान के लिए समाज में फैली कट्टरता रूढ़िवादिता, वैमनस्यता को समाप्त करते हुए एक हिन्द जय हिन्द एक बनो नेक बनो, खुद भी गुमारही से निकलेंगे दूसरे को भी गुमरही से निकलेंगे, के साथ भाईचारा प्यार अमन मोहब्बत, सामाजिक समरसता की एकता के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच लगातार संघर्ष करता आ रहा है ताकि मुस्लिम देश की मुख्यधारा से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और इन्द्रेश कुमार मकसद है।