सम्पूर्ण लॉकडाउन में सडक़ों व बाजारों में पसरा सन्नाटा, पुलिस रही मुस्तैद

- सहारनपुर में लॉकडाउन के दौरान पूछताछ करते पुलिसकर्मी।
सहारनपुर [24CN] । जनपद में लॉकडाउन के दौरान प्रमुख मार्गों, सडक़ों व बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। विभिन्न चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क व बेवजह सडक़ों पर घूमने वाले लोगों के चालान काटकर मौके पर ही समनशुल्क वसूल किया गया। उधर लॉकडाउन में छूट के दौरान बाजारों में उमड़ी भीड़ को पुलिस द्वारा कोरोना महामारी का हवाला देते हुए अपने घरों में रहने की हिदायत देकर वापस भेजा गया।
गौरतलब है कि जनपद में कोराना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी अखिलेश सिंह द्वारा 17 मई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर सभी लोगों से कोरोना महामारी को काबू में करने के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई थी। सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान आज महानगर के सभी प्रमुख मार्गों, बाजारों, चौराहों, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड आदि पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान विभिन्न चौराहों व मार्गों पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा बिना मास्क व बिना बेवजह घूमने वाले लोगों की सघन चैकिंग कर उनके चालान काटे।
चैकिंग के दौरान जहां अनेक लोगों द्वारा वैक्सीन लगवाने का बहाना बनाया गया, वहीं अनेक ने डाक्टर से दवाई लाने की बात कहकर चालान कटने से बचे, परंतु पुलिसकर्मियों द्वारा कोरोना महामारी का हवाला देकर नसीहत के साथ उन्हें घर भेजा दिया। इस दौरान पुलिस द्वारा 169 लोगों के चालान काटकर 48 हजार 800 रूपए समन शुल्क भी वसूल किया गया। एसएसपी डा. एस. चन्नपा, एसपी सिटी राजेश कुमार ने महानगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर सम्पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को लॉकडाउन का शत प्रतिशत पालन कराने के निर्देश दिए।
उधर नगर निगम द्वारा भी महानगर के सभी वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाकर युद्धस्तर पर उन्हें सेनेटाइज किया गया ताकि इन क्षेत्रों को विसंक्रमित कर कोरोना वायरस के खतरे को कम किया जा सके। इसके अलावा जनपद के मिर्जापुर, बेहट, बिहारीगढ़, छुटमलपुर, गागलहेड़ी, नागल, देवबंद, बडग़ांव, रामपुर मनिहारान, नानौता, तीतरो, गंगोह, लखनौती अम्बेहटा पीर, नकुड़, सरसावा आदि में भी सघन चैकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क व बेवजह सडक़ों पर घूमने वाले लोगों की चैकिंग की गई तथा अनेक लोगों के चालान काटकर मौके पर ही समन शुल्क वसूल किया गया। उधर आज भी सम्पूर्ण लॉकडाउन के छूट के दौरान कई बाजारों में सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई परंतु पुलिसकर्मियों द्वारा कोरोना महामारी का हवाला देते हुए लोगो से सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की गई।