राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मनायी गयी पुण्यतिथि, शहीदों के लिए रखा गया मौन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मनायी गयी पुण्यतिथि, शहीदों के लिए रखा गया मौन
  • सहारनपुर में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ रोग को खत्म करने की शपथ लेते प्रशासनिक अधिकारी।

सहारनपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कुष्ठ उन्मूलन दिवस तथा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अन्तर्गत अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी द्वारा कुष्ठ उन्मूलन के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्वान्ह 11:00 बजे शपथ दिलाते हुए कहा कि आईए कुष्ठ से लडें और कुष्ठ को इतिहास बनाएं। उक्त अवसर पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति एवं प्रतिष्ठा में सायरन बजाने के बाद 02 मिनट का मौन धारण किया गया।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी द्वारा जनपदवासियों को दिये गये संदेश को पढ़ा गया। उन्होंने संदेश पढ़ते हुए कहा कि हम सभी सहारनपुर जनपद के लोग और जिला प्रशासन इस आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर यह घोषणा करते है कि हम अपने जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिये कोई कसर नहीं छोडेंगे। कुष्ठ रोग को पहचानना बहुत आसान है और यह साध्य है। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिये हर सम्भव प्रयास करेंगे।

हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का प्रयोग करेंगे। इसके साथ हम कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नहीं करेंगे और न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग प्रभावित व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव करने देंगे। हम व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से जुडे कलंक और भेदभाव को समाप्त करने और उनको समाज की मुख्य धारा में लाने के लि ये अपना पूर्ण योगदान देंगे। आप सभी जनपद वासियों से एक और अनुरोध है कि इस बार 30 जनवरी से सघन कुष्ठ रोगी खोज एवं निगरानी अभियान 1 माह के लिये चलाया जाना है, जिसके अन्तर्गत घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों को खोजा जाएगा। अत: इस अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर इस अभियान को सफल बनायें।

उक्त कार्यक्रम का आयोजन सभी कार्यालयों, स्कूलों, ग्राम सभाओं में करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा दिये गये संदेश को पढा गया। इसी कडी में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में 02 मिनट के मौनधारण के साथ उक्त संदेश पढा गया तथा जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. धर्मवीर सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं पखवाडा 30 जनवरी 2023 से 13 फरवरी तक चलाया जाएगा। उन्होंने महात्मा गांधी जी द्वारा कुष्ठ रोगियों के प्रति उनकी सच्ची सेवा के विषय पर प्रकाश डालते हुये यह संदेश दिया गया कि कुष्ठ रोगियों के प्रति संवेदना रखें तथा उनसे किसी भी प्रकार का भेद-भाव न रखें, क्योंकि कुष्ठ रोग अन्य बीमारियों की भांति एक बीमारी है जो एमडीटी दवा खाने से पूरी तरह ठीक हो जाती है। यह किसी पाप का फल नहीं है। इस बीमारी की शुरूआत शरीर पर सुन्न-दाग से होती है और समय से इलाज कराने से विकलांगता नहीं आती है। इस बार स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी 2023 से 01 माह के लिये सघन कुष्ठ रोगी खोज एवं निगरानी अभियान चलाया जाएगा। जिसके अन्तर्गत आशा, आंगनवाडी एवं स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर नये कुष्ठ रोगियों की खोज करेंगे।

इसके बाद जनपद में स्थापित चारों कुष्ठ आश्रम-निराश्रय कुष्ठ आश्रम खलासी लाईन, परमानंद कुष्ठ आश्रम खलासी लाईन, जय दुर्गा कुष्ठ आश्रम दिल्ली रोड तथा निर्माण कुष्ठ आश्रम बेहट रोड में निवास कर रहे उपचारित कुष्ठ रोगियों को मुख्य चिकित्साअधिकारी तथा जिला कुष्ठ अधिकारी द्वारा वहां पहुंचकर अपने निर्देशन में सामान्य दवाएं, मरहम पट्टी, तथा एम सीआर चप्पल का वितरण करवाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारी तथा जिला चिकित्सालय में सभी चिकित्सक उपस्थित रहे।

Jamia Tibbia