सम्पूर्ण लॉकडाउन में महानगर की सडक़ों व बाजारों में पसरा सन्नाटा
- सहारनपुर में लॉकडाउन के दौरान सूना पड़ा बाजार।
सहारनपुर [24CN]। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में लगाए गए तीन दिन के लॉकडाउन के पहले दिन आज जनपद में महानगर सहित सभी कस्बों चौराहों, मार्गों व बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान विभिन्न चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बिना मॉस्क लगाने वाले व लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान काटे तथा अनेक लोगों को नसीहत देकर वापस घर भेजा गया। जबकि सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान नगर निगम द्वारा महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में सघन सफाई अभियान चलाकर उन्हें सेनेटाइज कराया गया।
गौरतलब है कि देश व प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे के उद्देश्य से राज्य में तीन दिन का सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया था। लॉकडाउन के दौरान मेडिकल, दूध, क्लीनिक को मुक्त रखा गया था। इसके अलावा व्यवसायिक व गैर व्यवसायिक वाहनों के संचालन को प्रतिबंधित किया गया था। परंतु लॉकडाउन के दौरान रेलवे विभाग द्वारा कुछ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया परंतु ट्रेनों में भी इक्का-दुक्का सवारी के अलावा सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा। जबकि रोडवेज बस स्टैंड सहित अन्य प्राइवेट बस स्टैंड पर पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा।
महानगर के प्रमुख चौराहे घंटाघर, हसनपुर, देहरादून चौक, अम्बेडकर चौक, जेल चुंगी, अस्पताल चौक व नकुड़ तिराहा, मानकमऊ तिराहे पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में सघन सफाई अभियान चलाकर उन्हें सेनेटाइज कराया गया। उधर एसपी सिटी राजेश कुमार ने महानगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर सम्पूर्ण लॉकडाउन का निरीक्षण किया तथा लोगों से कोरोना वायरस के बचाव के लिए लॉकडाउन का पालन करने के साथ-साथ मॉस्क लगाने, हाथों को सेनेटाइज करने तथा दो गज की दूरी का पालन करने की अपील की गई।