लॉकडाउन के दूसरे दिन भी सडक़ों व बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा

लॉकडाउन के दूसरे दिन भी सडक़ों व बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा
  • सहारनपुर में लॉकडाउन के दूसरे दिन बंद पड़े बाजार।

सहारनपुर [24CN] । जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर शासन के निर्देशानुसार लगाए गए वीकेंड लॉकडाउन के दूसरे दिन महानगर के सभी मार्गों, चौराहों व बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। महानगर में बलियाखेड़ी विकास खंड की मतगणना के चलत पुलिसकर्मियों द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाकर लोगों के चालान काटे गए तथा उन्हें कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत भी दी गई।

गौरतलब है कि जनपद में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते जिलाधिकारी अखिलेश सिंह द्वारा शासन के निर्देशानुसार शुक्रवार की रात्रि आठ बजे से मंगलवार की सुबह सात बजे तक तीन दिन का लॉकडाउन लागू किया था। लॉकडाउन के दौरान आज महानगर के प्रमुख चौराहों, बाजारों व चौराहों पर पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा। प्रमुख चौराहों पर तैनात पुलिस द्वारा बिना वजह व बिना मॉस्क लगाकर घूमने वाले लोगों के चालान काटे गए तथा उन्हें कोरोना वायरस की भयावहता की चेतावनी देते हुए अपने घरों में ही रहने की नसीहत दी गई।

लॉकडाउन के दौरान नगर निगम द्वारा महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाकर सेनेटाइज कराया गया। जबकि डीएम व एसएसपी ने जेवी इंटर कालेज में बनाए गए मतगणना स्थल का निरीक्षण करने के दौरान जाते हुए रास्ते में कई स्थानों पर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को लॉकडाउन का पालन कराने के निर्देश दिए। लॉकडाउन के दौरान 24 घंटे गुलजार रहने वाले घंटाघर चौक पर सन्नाटा पसरा रहा। जबकि रेलवे स्टेशन पर भी इक्का-दुक्का यात्रियों को छोडक़र पूरी तरह सन्नाटा रहा।

महानगर के प्रमुख मार्गों पर भी इक्का-दुक्का रिक्शा चालक ही नजर आए। हालांकि सम्पूर्ण लॉकडाउन होने के बावजूद मतगणना के चलते बलियाखेड़ी विकास खंड की मतगणना स्थल व जेवी इंटर कालेज के आसपास प्रत्याशियों व एजेंंटों की आवाजाही रही। इसके अलावा जनपद के सभी कस्बों रामपुर मनिहारान, नानौता, बडग़ांव, अम्बेहटा पीर, नकुड़, सरसावा, चिलकाना सुलतानपुर, बेहट, मिर्जापुर, बिहारीगढ़, छुटमलपुर, गागलहेड़ी, नागल, देवबंद आदि में भी बाजार पूरी तरह बंद रहे तथा मार्गों पर वाहनों की आवाजाही लगभग नगण्य रही।