सिख समाज द्वारा नगर में चौथे दिन निकाली गई प्रभातफेरी

- नगर में प्रभातफेरी निकालती संगत
देवबंद [24CN]: दशम पातशाह साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जा रही 5 दिवसीय प्रभातफेरियों की श्रंखला में आज नगर में चौथी प्रभातफेरी निकाली गई।
बुधवार को रेलवे रोड़ स्थित गुरुद्वारा साहिब से प्रारम्भ हुई चैथी प्रभातफेरी सुभाष चौक, संत नगर कालोनी होते हुए कैलाशपुरम कॉलोनी, अशोक विहार स्थित बीबी गुरजीत कौर के निवास पर पंहुची जहां परिवार ने फूलों की वर्षा कर प्रभातफेरी का स्वागत किया। ज्ञानी मनोज सिंह,चंद्रदीप सिंह, चन्नी बेदी, भोली मनचंदा, बबनीश कौर, हर्ष भारती, हर्षदीप मनचंदा ने गुरवाणी गायन कर संगत को निहाल किया।
गुरुद्वारा कमेटी के सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में 6 जनवरी तक प्रभातफेरियां निकलेगी। 7 जनवरी को श्री अखंड पाठ साहिब के पाठ प्रारंभ होंगें। 9 जनवरी को प्रकाशोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस दौरान डा.गुरदीप सिंह सोढी, सचिन छाबड़ा, गुरदीप सिंह, बलदीप सिंह, राजपाल नारंग, सन्नी सेठी, सिमरनजीत सिंह, राजेश छाबड़ा, अमृत सिंह, चरण सिंह, गुलशन छाबड़ा आदि मौजूद थे।