नई दिल्ली। पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। विपक्ष आप सरकार को घेरने में लगा है तो मान सरकार अपने बचाव में दलीले दे रही है। इस बीच भाजपा नेत्री और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब से आप सरकार पंजाब सें आई है अपराधियों के होंसले बुलंद है। लेखी ने कहा कि मान सरकार ने आने के बाद से यह पहली हत्या नहीं है, यह 90वीं हत्या है। उन्होंने कहा कि 30 राउंड के साथ सिद्धू मूसेवाला की हत्या इस कुशासन का जीता जागता उदाहरण है।
कल बदमाशों ने की थी 30 राउंड फायर
बता दें कि लोकप्रिय गायक सिद्धू मूसेवाला की कल पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फायरिंग में दो अन्य लोग घायल हुए थे। यह हमला उस समय हुआ जब मूसेवाला और उनके दो दोस्त पंजाब में अपने गांव मानसा जा रहे थे। मूसेवाला की एसयूवी पर 30 राउंड गोली चलाई गई थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि पंजाब की मान सरकार ने एक दिन पहले ही सिंगर की सुरक्षा को घटा दिया था जिसके बाद यह घटना घटी। इस हत्या के बाद से मान सरकार के खिलाफ सभी विपक्षी दलों ने हल्ला बोला हुआ है।
हाई कोर्ट के सिटिंग जज करेंगे मामले की जांच
गौरतलब है कि आज ही सिद्धू मूसेवाला के पिता ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक चिट्ठी लिखी थी। चिट्ठी में उन्होंने न्यायिक जांच की मांग की थी। इसके बाद सरकार ने मूसेवाला मर्डर केस की जांच के लिए माननीय पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के मौजूदा जज की अध्यक्षता में न्यायिक कमिशन के गठन का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकार सिंह सिद्धू की विनती को स्वीकार करते हुए कहा कि राज्य सरकार पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के माननीय चीफ जस्टिस से इस मामले की मौजूदा जज से जांच करवाने के लिए विनती करेगी।