किसानों की समस्याओं का अविलम्ब समाधान करे प्रदेश सरकार: सिद्दीकी

किसानों की समस्याओं का अविलम्ब समाधान करे प्रदेश सरकार: सिद्दीकी
  • सहारनपुर में भाकियू तोमर की बैठक को सम्बोधित करते प्रदेश प्रभारी हबीब सिद्दीकी।

सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन तोमर की बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी हबीब सिद्दीकी ने कहा कि जिला प्रशासन अविलम्ब किसानों की समस्याओं का समाधान करे तथा बाढ़ प्रभावित किसानों की फसलों के हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने का काम करे।

भाकियू तोमर के प्रदेश प्रभरी हबीबी सिद्दीकी आज गलीरा रोड स्थित अशोक त्यागी पर आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गन्ना किसानों का बकाया गन्ना मूल्य ब्याज सहित दिलाए तथा विद्युत समस्या का भी अविलम्ब समाधान कराने का काम करे। उन्होंने कहा कि साढौली हरिया में पुलिया का निर्माण कराया जाए जिसके न बनने से आसपास के काफी गांवा में बरसात के दिनों में पानी भरा रहता है जिस कारण किसानों काफी फसल नष्ट हो गई।

बैठक में अशोक कुमार त्यागी, रईस मलिक, कुलदीप सिंह, नवाब सिंह, सोनू, बिट्टू चौधरी, हाजी इस्लाम सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।


विडियों समाचार