सिद्धपीठ मां शाकम्भरी क्षेत्र में बांटे फल व भोजन सामग्री

सिद्धपीठ मां शाकम्भरी क्षेत्र में बांटे फल व भोजन सामग्री
  • सहारनपुर में मां शाकम्भरी देवी के दर्शन करते जाते मां भवानी संस्था के पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN] । मां भवानी सेवा संस्था के पदाधिकारियों ने आज सिद्धपीठ मां शाकम्भरी देवी क्षेत्र में बेजुबान पशुओं वानर एवं गाय आदि को फल वितरित किए तथा सडक़ पर घूम रहे लोगों को भी फल व प्रसाद वितरित किया। मां भवानी सेवा संस्था के पदाधिकारी आज शिवालिक पर्वत श्रेणी स्थित सिद्धपीठ मां शाकम्भरी देवी पहुंचे जहां उन्होंने भूरा देव व मां शाकम्भरी देवी के दर्शन करने के बाद शाकम्भरी क्षेत्र में रहने वाले वानरों व गायों को फल बांटे तथा सडक़ पर घूम रहे अन्य लोगों को भी केला, तरबूज, खरबूजा, आलू-पुरी का भोजन का कराया गया। इस दौरान संस्था के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।