शुभम, नेकी व अभिषेक को स्वच्छता प्रतियोगिता में किया पुरस्कृत

शुभम, नेकी व अभिषेक को स्वच्छता प्रतियोगिता में किया पुरस्कृत
  • सहारनपुर में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रतिभागी को पुरस्कृत करते नगरायुक्त शिपू गिरि।

सहारनपुर। नगर निगम व सहारनपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष स्वच्छता डिजीटल प्रतियोगिता में शुभम तोमर, अभिषेक उपाध्याय व नेकीराम को विभिन्न श्रेणियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य स्वच्छता को जनआंदोलन बनाने और उसमें नागरिकों की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करना था।

नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर निगम व स्मार्ट सिटी द्वारा 22 जुलाई से 28 जुलाई तक विशेष स्वच्छता डिजीटल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें प्रतिभागियों को स्वच्छता को प्रेरित करती रील्स, वीडियो, स्लोगन, पोस्टर व कविताएं आदि भेजनी थी। प्रतियोगिता में आनंद विहार निवासी नेकीराम को स्वच्छता पर आधारित कविता-हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई,सुनो गौर से बहन और भाई-गाड़ी आयी ध्यान लगा लो, कूड़ा कचरा इसमें डालो।………’’ के लिए प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा रील्स के लिए शुभम तोमर व वीडियो के लिए अभिषेक उपाध्याय को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों, युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, संस्थाओं एवं सफाई मित्रों सहित सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत पोस्टर, कविता, डिजिटल सामग्री, रील्स और अनुभव साझा करने जैसी रचनात्मक प्रविष्टियों ने स्वच्छता संदेश को और अधिक प्रभावी ढंग से आमजन तक पहुँचाया। पुरस्कृत प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए नगरायुक्त शिपू गिरि ने कहा कि सहारनपुर ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में देशभर में 16वीं रैंक प्राप्त की है, यह महानगर के नागरिकों की सजगता, सहयोग और सक्रिय भागीदारी तथा सफाई मित्रों के निरंतर प्रयासों का परिणाम है।

Jamia Tibbia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *