इंटरमीडिएट में श्रुति चौहान व हाईस्कूल में नमरा ने जिले में हासिल किया पहला स्थान

सहारनपुर [24CN]। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इंटरमीडिएट परीक्षा में श्रुति सिंह ने 88.80 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान हासिल किया। जबकि हाईस्कूल परीक्षा में नमरा ने 92.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि बालक वर्ग में सौरव कुमार ने 87.60 प्रतिशत अंक हासिल कर इंटरमीडिएट व सूर्यप्रताप सिंह ने 91.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हाईस्कूल में बालक वर्ग में बाजी मार ली।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आज घोषित किए गए इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्सुकता का माहौल दिखाई दिया तथा अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए छात्र-छात्राएं सुबह से ही संचार माध्यमों की ओर टकटकी लगाए देखते रहे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इंटरमीडिएट परीक्षा में सहारनपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की श्रुति चौहान ने 88.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि ए इंटर कालेज तल्हेड़ी बुजुर्ग के सौरव कुमार 87.60 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रहे।

जयभारत इंटर कालेज पुवांरका की मेघा पुंडीर ने 87.40 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा व राजकीय इंटर कालेज सहारनपुर के ऋतिक कुमार ने 86.88 प्रतिशत अंक हासिल कर चौथा स्थान प्राप्त किया। जबकि आरएन टैगोर इंटर कालेज नकुड़ की मानसी सिंघल व जयभारत इंटर कालेज पुंवारका के निशांतराज ने संयुक्त रूप से 85.40 अंक प्राप्त कर पांचवां, जनता इंटर कालेज उमाही कला के शुभम कुमार ने 85.20 प्रतिशत अंक हासिल कर छठां, गोचर कृषि इंटर कालेज रामपुर मनिहारान के अतुल पंवार ने 84.80 प्रतिशत अंक हासिल कर सातवां, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के वंश धीमान व तनुश्री पांडेय ने 84.60 प्रतिशत अंक लेकर आठवां, आरके योगाश्रम कालेज देवबंद के वंश व महर्षि दयानंद इंटर कालेज कलसिया की पलक गुप्ता ने 84.20 प्रतिशत अंक लेकर नौंवां एवं एचएवी इंटर कालेज देवबंद की अपूर्वा ने 84 प्रतिशत अंक लेकर दसवां स्थाल हासिल किया।

हाईस्कूल परीक्षा में आरके योगाश्रम इंटर कालेज देवबंद की नमरा ने 92.33 प्रतिशत अंक लेकर जनपद में पहला स्थान हासिल किया। सुमित्रा देवी इंटर कालेज लोधीपुर के सूर्यप्रताप सिंह ने 91.67 अंक लेकर दूसरा, शाहजहांपुर के केएम इंटर कालेज की राधिका गुप्ता व अजीत सिंह शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज अम्बेहटा पीर के मयंक कुमार ने 91.17 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

रामकृष्णा योगाश्रम कालेज देवबंद की अनुष्का चौहान ने 91 प्रतिशत अंक लेकर चौथा, महाराज सिंह इंटर कालेज गंगदासपुर के यश चौधरी ने 90.67 प्रतिशत अंक लेकर पांचवां, एसडी नेशनल हाईस्कूल जड़ौदा पांडा की खुशी प्रजापति ने 89.33 प्रतिशत अंक लेकर छठा, आरकेपी इंटर कालेज नागल की समर ने 90 प्रतिशत अंक लेकर सातवां, गंगोह के जगन्नाथ विद्या मंदिर इंटर कालेज की कनिका ने 89.83 प्रतिशत अंक लेकर आठवां, ब्राइट फ्यूचर इंटर कालेज हरपाली की अनु देवी ने 89.67 प्रतिशत अंक लेकर नौंवां व स. वल्लभभाई पटेल हाईस्कूल अम्बेहटा पीर की शिवानी ने 89.50 प्रतिशत अंक लेकर दसवां स्थान हासिल किया।