धूमधाम से निकाली गई श्री साई पालकी शोभायात्रा, भक्ति में डूबा महानगर
- सहारनपुर में श्री सांई की पालकी शोभायात्रा निकालते श्री सांई हरि संकीर्तन परिवार समिति के पदाधिकारी।
सहारनपुर। श्री साई हरि संकीर्तन परिवार समिति के तत्वावधान में पटेल नगर से भव्य श्री साई पालकी शोभायात्रा धूमधाम और श्रद्धा के साथ निकाली गई। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा श्री साईनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना कर मंगल स्नान कराया तथा सुंदर रूप से सजी पालकी में बाबा को विराजमान किया। हर वर्ष की परंपरा के अनुसार शोभायात्रा के आगे श्रद्धा सबूरी का ध्वज लिए हुए युवक चल रहे थे। इसके साथ ही भगवान गणेश की सुंदर झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
पटेल नगर को चावड़ी के रूप में भव्य रूप से सजाया गया, जहां से नासिक बैंड के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभा यात्रा के दौरान मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं ने बाबा का स्वागत किया। डीजे पर साई भजनों की मधुर धुनों पर महिलाएं, बच्चे और युवक नाचते-गाते साई बाबा की जय के जयघोष लगाते रहे, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा का मार्ग पटेल नगर से प्रारंभ होकर सुभाष नगर मंदिर, अंबाला रोड, माधव प्रसाद गली, गुरुद्वारा रोड, माल गोदाम होते हुए रेलवे क्लब स्थित बाबा की द्वारका माई पर जाकर संपन्न हुआ। समापन के पश्चात भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। साथ ही बाबा की हांडी का अटूट प्रसाद लंगर के रूप में श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। रेलवे क्लब परिसर में श्री साई बाबा के प्रति श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रवीण चांदना, राजीव शर्मा, आशु सिंधु, किशोर पराशर, नंदकिशोर नंदी, विजय भाटिया, राजेश मेहता, विनोद कुमार, गौरव भसीन, गोल्डी चांदना, हरिओम अरोड़ा, पंकज ग्रोवर, संजय अरोड़ा, मुकेश सेठ, कंवर दिलीप सिंधु, राणा सिंधु, प्रदीप कुमार, अमित वत्ता, तरुण भसीन, लेखराज राणा, दिनेश दत्त, रवि बक्शी, विपुल सिंधु, दीपक भाटिया, अमित सिंधु सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
