जिनवाणी सज्जा प्रतियोगिता का श्री महावीर कॉलोनी का जिनालय बना विजेता

जिनवाणी सज्जा प्रतियोगिता का श्री महावीर कॉलोनी का जिनालय बना विजेता
  • सहारनपुर में जिनालय में आयोजित कार्यक्रम का दृश्य।

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में जिनवाणी सुरक्षा एवं सज्जा अभियान के अन्तर्गत  के 25  श्री दिगंबर जैन जिनालयो का श्री दिगंबर जैन महिला पंचान समिति द्वारा निरीक्षण कर जिनवाणी सज्जा प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया जिसमें श्री महावीर कॉलोनी के जिनालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

आज श्री दिगंबर जैन पंचायती मन्दिर, जैन बाग, वीर नगर में घोषित परिणाम में श्री महावीर कॉलोनी के जिनालय को प्रथम स्थान, जानकी धाम को द्वितीय, बड़तला यादगार को तृतीय, राधवपुरम्घ् को चतुर्थ, मदनपुरी को पंचम, वाकमल दत्ता को षष्टम, प्रतापनगर को सप्तम्, खजांची को अवटम स्थान प्राप्त करने पर 8 जिनालयों के लिये 8 चल शील्ड प्रदान की गई। सभी श्री दिगंबर जैन जिनालयों की संयोजिकाओं को भी  अरुण जैन कोषाध्यक्ष जैन समाज एवं शशी जैन शिरोमणि संराक्षका महिला जैन समाज के सौजन्य से शील्डों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. रेणु जैन अध्यक्षा, सरिता जैन महामंत्री शोभालेन द्वारा किया गया।

भारतवर्ष के 3516 दि जैन जिनालयों में श्रत पंचमी पर्व पर आयोजित अखिल भारतीय जिनवानी सज्ना प्रतियोगिता में नवम् स्थान प्राप्त सुजाता जैन संयोजिका प्रतापनगर को भी भूषण स्वरूप, मुकेश कुमार जैन, चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर  राकेश कुमार जैन संरक्षक जैन  संजीव जैन,सजीव जैन, जैन समाज महामंत्री अरुण कुमार जैन, कोषाध्यक्ष जैन समाज  अशोक जैन, प्रवेश कुमार जैन, राधिका जैन, रीतू जैन,  पंकज जैन, बालाजैन, रीता जैन, सुजाता जैन, साधना जैन, रेनू जैन, ऑचल उपादि ने जिनवाणी माँ के इस अतुलनीय सेवाकार्य की मुक्तकंठ से सराहना की।


विडियों समाचार