देवबंद मे धूमधाम से निकलेगी श्री कृष्ण रथ यात्रा, प्रशासन ने रूट किया तय

देवबंद: श्री ठाकुरद्वारा मंदिर समिति देवबंद के तत्वाधान में परंपरागत श्री कृष्ण रथ यात्रा महोत्सव इस वर्ष भी गत वर्षो की भांति शनिवार को संपन्न होगी।
कोतवाली परिसर में आहुत बैठक में उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने शोभायात्रा के बारे में बताया कि शोभायात्रा ठाकुर द्वारा मंदिर से प्रारंभ होकर अनाज मंडी, एमबीडी चौक,मेंन बाजार हनुमान चौक से मित्र सेन चौक होते हुए कायस्तवाड़ा विष्णु मंदिर, पांचव पांडव चौक,एच ए वी इंटर कॉलेज के पुराने भवन से होते हुए श्री राधाबल्लभ मंदिर में भगवान नवरंगी लाल जी के मिलन के उपरांत गली अशरफी लाल से होते हुए मंगलौर पुलिस चौकी के सामने से होकर जीटी रोड पर जीत गिरी शिव मंदिर एवं भूमिया खेड़ा मंदिर से होते हुए देवीकुंड मंदिर पर पहुंचेगी।
शोभा यात्रा की वापसी जीटी रोड ट्रक यूनियन,शाहजीलाल लहसवाड़ा से होते हुए मोहल्ला टकान होते हुए मेंन बाजार से ठाकुरद्वारा मंदिर पर आकर संपन्न होगी। श्री कृष्ण रथ यात्रा महोत्सव निर्विघ्न हर्षोल्लाह सोहदपूर्ण कराए जाने हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसमें अनिल कुमार चौरसिया उपखंड अधिकारी देवबंद एवं श्री पुलकित टंडन उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण खंड देवबंद देहात को शोभा यात्रा के दौरान विद्युत विभाग के नोडल अधिकारी नमित्त किया गया।
विद्युत आपूर्ति की जिम्मेदारी इन दोनों अधिकारियों की होगी वहीं रोहित कुमार सिंह अग्निशमन अधिकारी शोभायात्रा के दौरान अग्निशमन विभाग के नोडल अधिकारी को नामित किया गया। जिसमें शोभा यात्रा के दौरान छोटे अग्निशमन वाहन को क्रियाशील स्थिति में रखेंगे तथा संपूर्ण शोभायात्रा के दौरान अग्नि समन संबंधी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए विभाग संबंधित कर्मियों की ड्यूटी लगाकर मोबाइल नंबर सहित अधोहस्ताक्षरी को सूची उपलब्ध कराएंगे।
वहीं अजय कुमार त्यागी अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवबंद शोभा यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग का नोडल अधिकारी निमित्त किया गया जो शोभायात्रा के दौरान एक एंबुलेंस तैयार रखेंगे अपने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की ड्यूटी लगाकर रखेंगे। इसके साथ-साथ डीके राय अधिकारी आधीशासी अभियंता नगर पालिका परिषद देवबंद शोभा यात्रा के दौरान नगर पालिका का नोडल अधिकारी नियमित किया गया जो शोभायात्रा के दौरान सफाई व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था हेतु सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर दो हस्ताक्षरी की सूची उपलब्ध कराएंगे।
ह्रदय नारायण सिंह प्रभारी निरीक्षक देवबंद शोभा यात्रा के दौरान पुलिस विभाग का नोडल अधिकारी नियुक्त किया जो शोभा यात्रा के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाकर ड्यूटी सुचिया उपलब्ध कराएंगे।
सुरेंद्र प्रताप यादव तहसीलदार श्री आजम अली खंड विकास अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार नायब तहसीलदार नागल और योगेंद्र कुमार नायब तहसीलदार देवबंद को भी व्यवस्था की सूचीबद्ध किया गया।
बैठक में उन्होंने व्यापारियों से भी शोभायात्रा में सहयोग करने के अपील की उन्होंने कहा कि सभी अपने सीसीटीवी कैमरे जो की दुकानों के आगे लगे हैं पूरी रात चलाएंगे और लिए आदि दुकान के आगे लगी को जलाकर प्रशासन का सहयोग करने की अपील व्यापारियों से की। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ व्यापारी वह श्री ठाकुर द्वारा मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक गुप्ता,राकेश अग्रवाल राजकिशोर गुप्ता राकेश मित्तल,विवेक तायल,के साथ सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे।