सुजादपुरा मोहल्ले मे दुकान मे घुसकर दुकानदार पर हमला

नकुड 26 जुलाई इंद्रेश। नगर के मोहल्ला सुजादपुरा में कुछ युवको ने सेनेटरी की दुकान मे घुसकर दुकानमालिक पर हमला बोल दिया। पिडित ने कोतवाली मे लिखित तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कडी कार्रवाई कराने की मांग की है।
नगर के मोहल्ला सुजादपुरा निवासी सादाब ने कोतवाली मे तहरीर देकर कहा है कि शुक्रवार को अपनी दुकान पर आया तीन बाईको पर आधा दर्जन से अधिक युवक उसकी दुकान पर आये। सभी युवक अपने मुंह पर कपडा बांधे हुए थे। उन्होंने उसकी दुकान मे घुसकर उस पर हमला बोल दिया। पूरी घटना सीसीटीवी मे कैद हो गयी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गये । जिन्हे देखकर आरोपी युवक बाईको से फरार हो गये। सादाब ने अपने शिकायती पत्र मे आरोपी युवको की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई कराने व जान माल की सुरक्षा कराने की मांग की है।
अंबेहेटा रोड पर युवक पर आधा दर्जन बदमाशो ने किया हमला
उधर बाईपास रोड पर भी शुक्रवार की शाम को आधा दर्जन युवको ने एक युवक पर हमला बोल दिया । जिससे वह घायल हो गया। कुल्हेडी निवासी सिमरन सिंह ने कोतवाली मे लिखित शिकायत देते हुए कहा िकवह करीब साढे छः बजे अंबेहेटा रोड से आ रहा था। तभी पेटरोल पंप के पास घात लगाकर बैठे आधा दर्जन से अधिक बदमाशो ने उसपर लाठी डंडो से हमला बोल दिया।
सिमरन ने कहा कि उसेने भाग कर हमलावरो से बचने का प्रया किया। लेकिन हमलावर गाली गलौच करते हुए उसके पीछे भागे तथा लाठी डंडो से उसपर वार किये। पुलिस ने पिडित की तहरीर लेकर घटना की जाच शुरू कर दी है।
