शूटरों ने साधे सटीक निशाने

शूटरों ने साधे सटीक निशाने
  •  एयर पिस्टल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में बलदेव सिंह शूटिंग एकेडमी के खिलाडिय़ों ने सधे हुए निशाने लगाते हुए रजत और कांस्य पदक हासिल किए। गुरुवार को एकेडमी का नाम चमकाने वाले शूटरों को सम्मानित किया गया।

देवबंद [24CN] । एकेडमी के चेयरमैन पदम सिंह मलिक ने बताया कि बागपत के अमीनगर सराय में हुई तीन दिवसीय एयर राइफल प्रतियोगिता में उनकी एकेडमी के शूटर वसुंध पुंडीर ने ६०० में से ५९३ अंक और प्रीतम यादव ने ४०० में से ३९० अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि एयर पिस्टल में सूरज पालीवाल ने ४०० में से ३६५ अंक और सूर्यकांत ने ६०० में से ५६८ अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। निशानेबाजी के जौहर दिखाने वाले खिलाडिय़ों को रजत व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। गुरुवार को एकेडमी का नाम चमकाने वाले शूटरों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया है।