यूपी में INDI गठबंधन को झटका, सपा से अलग हुई ये पार्टी; 14 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इंडी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। इंडी गठबंधन के एक और घटक दल ने एक किनारा कर लिया है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल जनवादी पार्टी ने गठबंधन से अलग होने का फैसला लिया है। गठबंधन से अलग होने का ऐलान करने वाले जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय चौहान ने अखिलेश यादव पर निशाना भी साधा है। उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव को चौहान वोटों की जरूरत नहीं है। वह खुद बीजेपी से लड़ना नहीं चाहते हैं। इसके साथ ही जनवादी पार्टी ने 14 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सपा पर लगाए गंभीर आरोप
जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय चौहान ने कहा कि समाजवादी पार्टी का राजनीतिक भविष्य नहीं है। इस चुनाव में कोई बैकवर्ड सपा के साथ खड़ा नहीं होगा। अखिलेश यादव को अपने पीडीए में चौहान वोटों की जरूरत नहीं है। मैं घोसी से चुनाव लड़ना चाहता था, लेकिन अखिलेश ने राजीव राय को टिकट दे दिया। पल्लवी पटेल भी अलग हो गईं। चंद्रशेखर आजाद को भी उन्होंने सीट नहीं दी। ये सब पीडीए के जनाधार वाले नेता थे। ऐसे नेताओं को दरकिनार कर अखिलेश ने साबित कर दिया कि वो खुद बीजेपी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ना चाहते। संजय चौहान ने कहा कि अखिलेश यादव खुद ही बीजेपी को 80 सीटें जिताना चाहते हैं और वो बीजेपी से खुद ही लड़ना नहीं चाह रहे हैं।
14 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
वहीं जनवादी पार्टी ने 14 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी कर दी है। प्रत्याशियों के नाम इस प्रकार से हैं-
- आजमगढ़ – विनोद सिंह चौहान
- गाजीपुर – विनोद चौहान
- बलिया – ओमप्रकाश चौहान
- चन्दौली – त्रिभुवन चौहान
- कुशीनगर – शुभनारायण चौहान
- गोरखपुर – संजय सिंह चौहान
- अमेठी – सत्यकुमार चौहान
- घोसी – डॉ. संजय सिंह चौहान (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
- देवरिया – डॉ. रज्जू चौहान
- वाराणसी – चंद्रप्रकाश चौहान
- मछलीशहर – बनारसी
- फतेहपुर – अभिषेक चौहान
- अकबरपुर रनिया – शिवराम सिंह चौहान
- सीतापुर – अजीत चौहान